Loading...

भास्कर वाघुले एंटरटेनमेंट की म्यूजिकल दावत


'झनक झनक पायल बाजे' में दर्शकों का खूब मनोरंजन

 नागपुर। भास्कर वाघुले एंटरटेनमेंट की ओर से सावरकर ज्वैलर्स के सौजन्य से कार्यक्रम 'झनक झनक पायल बाजे' मधुर गीतों से भरपूर रहा। लक्ष्मीनगर के साइंटिफिक हॉल में रसिक स्वरों में भीग रही थी, जब बाहर सख्त और असहनीय गर्मी थी। कार्यक्रम की कल्पना भास्कर वाघुले ने की थी।

अनिल कुमार ने मुकेश के गाने "जिना याह मरना याहा" से दर्शकों का दिल जीत लिया। उसके बाद राजेश झाडे और नमिता कांबले ने एक युगल गीत "ओ मेरी जान, बोल मेरी जान" पर प्रदर्शन किया। चेतन एलकुंचवार का गाना "तुमसे इशारा", नरेंद्र इंगले का गाना "यम्मा यम्मा", अभिलाष त्रिपाठी का गाना "ओ मन चली", श्रीकांत सप्रे का गाना "सुनो ना सुनो ना सुन लोना", "खेळ मांडला": रुचिर झाडे, "दिल चिज क्या है" ": सई चिटनिस, "सावन के झूले पड़े": सोनल फिरोदिया द्वारा गाया गया एक गीत सामने आया। युगल गीत 'तुझे जीवन की दोर से' ने कार्यक्रम में रंग ला दिया।

कार्यक्रम का संचालन नासिर खान ने किया। समन्वयक श्रीकांत सप्रे थे। शहर के गायक नरेंद्र इंगले, जयश्री लुले, चेतन एलकुंचवार, नमिता कांबले, अनिल कुमार, प्रज्ञा खापरे, राजेश झाडे, डॉ. अभिलाष त्रिपाठी, सई चिटनिस, सोनल जैन, विजय गायधने, रुचिर झाडे ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संगीत राजा राठौड़ और प्रशांत नागमोते ने दिया था।
कला 6527116089381707081
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list