संस्कृति और संस्कारों का रोपण कर धूमधाम से मनाया मदर्स डे
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_20.html
नागपुर। आर्य विद्या सभा द्वारा संचालित दयानंद आर्य कन्या विद्यालय और कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मां के प्रति भाव व्यक्त कर मदर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्या तेजिंदर वेणुगोपाल द्वारा छात्राओं के साथ मिलकर मां को समर्पित गीत 'तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है' गीत गाकर किया गया। विद्यार्थियों के अंदर छुपी कलाओं को जागृत कर अभिव्यक्त करने का अवसर मदर्स डे के रूप में दिया गया। छात्राओं द्वारा संगीत, नृत्य और अभिनय की रंगारंग प्रस्तुति की गई।
विद्यार्थियों को उनकी कला प्रदर्शन के लिए विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित कर सराहा गया। उपस्थित सभी मान्यवरों ने छात्रों की स्वयं की गई अभिव्यक्ति को सराहा। प्राचार्या महोदया ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को अपने माता-पिता का सम्मान और उनके द्वारा दिए गए संस्कारों का स्वयं में रोपण कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देकर पढ़ लिखकर कुछ अच्छा बनकर माता पिता और गुरुजनो का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।
आर्य विद्या सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार कृपलानी, सचिव राजेश लालवानी एवं इंचार्ज वेद प्रकाश आर्य ने कार्यक्रम की सराहना की।