वीएसएसएस महाराष्ट्र टीम ने मिस इंडिया सिमरन आहूजा का किया सत्कार
सिमरन आहूजा सिंधी समाज की शान है : मोटवानी
नागपुर। महाराष्ट्र वीएसएसएस टीम द्वारा बुधवार 27 अप्रैल नागपुर में लुक्स निमंत्रण में स्नेह मिलन और पुरस्कार वितरण का ऐतिहासिक यादगार बेहद सफलता से आयोजित किया गया महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया की संशिप्त कार्यक्रम का उद्देश्य था। वीएसएसएस टीम के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं का स्मृति चिन्ह देकर मुंबई की केंद्रीय टीम द्वारा सत्कार कर सम्मानित करना।
मोटवानी ने बताया कि इस वर्ष वी एस एस एस के अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन में महाराष्ट्र टीम और अध्यक्ष होने के नाते मुझे पूरे विश्व में बेस्ट स्टेट प्रेसिडेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया जिससे पूरे महाराष्ट्र की टीम बेहद आंनदित और उत्साहित थी करीब 1200 एक्टिविटी कर इतिहास रचा गया। मोटवानी ने बताया उन्हे इस उपलब्धि को देने वाली मेरी टीम पदाधिकारियों को मुंबई टीम द्वारा सम्मानित करना मेरा फर्ज था। 27 अप्रैल को मुंबई टीम का संक्षिप्त और एकाएक मिले कार्यक्रम में यह मेरा टीम के प्रति जो कर्ज और फर्ज था पूरा किया जिससे सभी टीम बेहद हर्षित होकर बेहद खुश हुई।
दादा गोपालदास सजनानी ग्रेट राजू मनवानी, अनूप थारवानी, उषा दीदी सजनानी, बहन नीतू कारिया मिस इंडिया सिमरन आहूजा और सिंधी समाज के आईपीएस डीसीपी नागपुर लोहित मतानी के हस्ते जब उन्हें शाल श्रीफल बुके स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तो सभी का ह्रदय खुशी से भावविभोर हो उठा अधिकतम टीमाें और पदाधिकारियों ने मुंबई टीम के केंद्रीय पदाधिकारियों को पहिली बार देखा उनसे सम्मानित होने और उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से सभी बेहद प्रभावित और मोहित हो उठे। मोटवानी ने बताया की कार्यक्रम का यह उद्देश्य होने से उन्होंने किसी भी राजनीतिक नेता को आमंत्रित नहीं किया ताकि संक्षिप्त समय में वे अपनी टीम का सही तरीके से मुंबई टीम से सत्कार करवा सके।
मुंबई टीम में अतिथि बतौर पधारी 2013 की मिस इंडिया और सिंधी समाज की शान मिस सिमरन आहूजा का महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी, महासचिव साक्षी थारवानी, उपाध्यक्ष करिश्मा मोटवानी और विद्या बाखरू ने शाल श्रीफल बुके स्मृति चिन्ह देकर सत्कार और सम्मान किया। मोटवानी ने बताया सिमरन आहूजा सिंधी समाज की बेहद चर्चित पर्सनालिटी है जो की मुंबई बॉलीवुड में फिल्मों में कार्य कर चुकी है और बॉलीवुड के बडे़ शो एंकरिंग कर चुकी है बेहतरीन योगा विशेषज्ञ है पूरे दुनिया के सभी देशों में बेहद बड़े लोकप्रिय शो एंकरिंग कर चुकी है और महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगतसिंह कोशियारी द्वारा उन्हे दो बार सम्मानित किया गया है वह हजारों पापुलर अवार्ड पा चुकी है। फिल्म फेयर अवार्ड शो की भी एंकरिंग उन्होंने की है फैशन और मॉडलिंग समेत वह बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों के वह इंटरव्यू ले चुकी है उनकी वाणी में सरस्वती का वास है वह सिंधी के अलावा इंग्लिश और अनेक दुनिया और देश की भाषाएं बोलती है।
इतनी उपलब्धि होने के बाद बिना अहंकार के उनका मिलनसार स्वभाव उनकी विशेषता है राधास्वामी को अपना गुरु मान आध्यात्मिक जगत से जुड़ी सिमरन आहूजा सिंधी समाज का गर्व आन बान और शान है। मोटवानी ने बताया की हमे गर्व है वह हमारे वी एस एस एस से सक्रियता से जुड़ी है उनका सम्मान सत्कार कर महाराष्ट्र टीम गौरावाविंत हुई है, सिमरन आहूजा ने अपने सत्कार के पश्चात महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी का दिल से आभार माना उन्होंने कहा की वे महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के समाज के प्रति किए गए कार्यों से बेहद प्रभावित है पूरी महाराष्ट्र टीम का उन्होंने अभिनंदन कर कहा। महाराष्ट्र टीम मोटवानी के नेतृत्व में विश्व की सबसे बेस्ट टीम है उनको में सैल्यूट करती हु, आप इसी तरह सिंधी समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहे, मेरी आप सभी को शुभकामनाएं है।
अंत में आभार प्रदर्शन महासचिव साक्षी थारवानी ने किया।