मां ईश्वर का रूप, मातृ भाषा हमारी जान : मोटवानी
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_14.html
नागपुर। मदर्स डे पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया,इस दिन बच्चों ने माताओं का सत्कार सम्मान किया और पूजा अर्चना कर अपनी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वीएसएसएस नागपुर महिला टीम ने बुधवार को जरीपटका में सतरामदास धर्मशाला समाधि में कार्यकम आयोजित किया गया, जिसमे मदर्स डे के उपलक्ष में वीएसएसएस से जुड़ी सभी सम्मानित माताओं का सत्कार सम्मान बेहद हर्षोल्लास से किया। सभी का फूलों की वर्षा से भव्य सत्कार किया गया। अध्यक्ष पूजा मोरयानी महासचिव दीपा खिलनानी ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता वीएसएसएस महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप ए मोटवानी ने की, प्रमुख अतिथि बतौर समाजसेवी मुरलीधर केवलरमानी थे।
इस अवसर पर अधिवक्ता मीरा भंमभवानी, डॉ हिना मुनियार , वरिष्ठ विद्या बाखरू, मंजू कुंगवानी सहित महाराष्ट्र महिला टीम अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, महाराष्ट् महिला युवा टीम अध्यक्ष शिल्पा तलरेजा, विदर्भ महिला टीम अध्यक्ष कंचन जज्ञासी, मोनिका मेठवानी,नागपुर डिस्ट्रिक्ट टीम अध्यक्ष सुनीता बजाज, पूर्व नागपुर महिला टीम अध्यक्ष अर्चना छाबरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हितिशा मुलतानी, वेस्ट नागपुर महिला टीम अध्यक्ष विधी ग्वालानी, का महिला नागपुर महिला टीम द्वारा शाल, श्रीफल, गिफ्ट बुके देकर स्वागत सम्मान और सत्कार किया गया
डॉ रीना मोरयानी का सत्कार महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने कियाअन्य सभी माताओं गणमान्यों का सत्कार पूजा मोरयानी, नीता जेसवानी दीपा खिलनानी,भारती पंजवानी, विधि मोटवानी, सपना जेसवानी, पूर्वी मनूजा, दर्शाना मोरयानी, सौम्या स्वामनानी, प्रीति दातरे,लीना खुशलानी,हनी वलेचा, हर्षा गेहानी, माया चेलवानी,अंजली सचदेव, प्रीति आनंदानी ने किया। महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी का शाल, श्रीफल, गिफ्ट, बुके देकर सत्कार किरन कुमार समर्थ, दृष्टि समर्थ, मीनेश समर्थ ने किया, सभी को टीका लगाकर आरती भी की गई।
अध्यक्ष पूजा मोरयानी ने बताया कि उनकी टीम का सौभाग्य है कि उन्हें मातृतुलय वरिष्ठ माताओं का सत्कार करने का अवसर मिला है। वीएसएसएस परिवार में सभी मां बेटियां बहिनें आपसी प्रेम सद्भाव के साथ कार्य कर कर रहे है महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के कैप्टन शिप और कुशल नेतृत्व में सभी बहिनें समाज का कार्य कर गौरव महसूस कर रही है। डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने कहा की सास भी मां समान है उनका सम्मान और सेवा करना प्रत्येक बहु का फर्ज है, डॉ हिना मुनियार, अधिवक्ता मीरा भमभवानी, शिल्पा तलरेजा,कंचन जज्ञासी, मंजू कुंगवानी, विद्या बाखरू, अर्चना छाबरिया, हितिशा मुलतानी, विधि ग्वालानी ने भी मातृत्व से जुड़े प्रसंग बता कर प्रभावित किया।
अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने अध्यक्षीय भाषण में कहा की ईश्वर पृथ्वी पर खुद नही आ सकते इसीलिए उन्होंने मां को भेजा, भारत में तो हम 365 दिन अपने मां पिता को पूजते है और यही हमारे लिए ईश्वरीय पूजा है , हम अपनी दूसरी मां याने मातृ भाषा सिंधी को भूलते जा रहे है हमे अपनी मातृ भाषा सिंधी को घर घर जाकर प्रचार करना है सभी घर में खुद सिंधी में बात करे और बच्चों से सिंधी में बात करे आज सभी यह संकल्प करे, अपने माता पिता का सास ससुर का सम्मान देकर उन्हें पूजनीय माने। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष नीता जेसवानी ने किया। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष पूजा मोरयानी ने किया। कार्यक्रम बेहद सफलता से आयोजित हुआ, अंत में प्रसाद वितरित किया गया भारी संख्या में उपस्तिथि रही।