Loading...

ए. जी. राजकोट की टीम बनी वेस्ट झोन चैंपियन


महालेखाकार कार्यालय (ले. व. ह.)-2, महाराष्ट्र नागपुर द्वारा 4 मई से 6 मई तक आयोजित पश्चिम विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कार्यालय के रिक्रिएशन क्लब द्वारा नागपुर के विभिन्न मैदानों पर किया गया जिसमें सिविल लाइन का व्ही सी ए मैदान भी शामिल था जहां फायनल मैच खेला गया, इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें ए जी रायपुर, ए जी भोपाल, ए जी राजकोट, ए जी मुंबई, ए जी ग्वालियर, ए जी अहमदाबाद, ए जी जयपुर और मेज़बान टीम ए जी नागपुर शामिल थी। फायनल मुक़ाबला ए जी नागपुर का ए जी राजकोट के साथ हुआ जिसमें ए जी राजकोट विजेता बनी। 


वहीं ए जी नागपुर को उपविजेता का खिताब मिला। मैच के दौरान आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में स्पेशल आई जी डॉ छेरिंग दोरजे, पूर्व आंतरराष्ट्रिय क्रिकेट खिलाड़ी प्रशांत वैद्य, महालेखाकार एवं टूर्नामेंट के संरक्षक महालेखाकार प्रवीर कुमार, महालेखाकार ऑडिट आर. तिरुपति वेंकटस्वामी, वरिष्ठ उप महालेखाकार दिनेश माटे, उपमहालेखाकार अक्षय खंडारे, उपमहालेखाकार सुनीता गुणशेखर, वरिष्ठ उप महालेखाकार पल्लवी होलकर, वरिष्ठ उप महालेखाकार आदित्य भोजगड़िया, वरिष्ठ उप महालेखाकार नरेशकुमार माने, कल्याण अधिकारी धनराज चव्हाण, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 


इस आयोजन के दौरान ही दिनांक 5 मई को स्नेह मिलन और भोज का कार्यक्रम तुली इंटरनेशनल होटल में आयोजित किया गया जिसमें मोहम्मद सलीम और उनकी संगीतमय टीम ने शानदार संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसका सभी खिलाडियों ने भरपूर आनंद उठाया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राम अंदानि, निलेश मते, डेंटिस थॉमस, प्रशांत पांडे, जया भोयर, मंजू नायडू, पिहू भट्टाचार्य, गीतांजलि घांगरेकर, आशा भजनी, अनिल सिंह, वंदना तायड़े, अनुपमा भट्टाचार्य, प्रशांत मोहिते, सुभाष तलनीकर, डी के वर्मा, शशिकांत लोटे, इनके अलावा कार्यालय के कई अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा जिसके लिए महालेखाकार प्रवीर कुमार इन्होंने अभिनंदन किया।
समाचार 37132073004950705
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list