रक्त की कमी को देखते हुए 8 को समाधि में रक्तदान शिविर
https://www.zeromilepress.com/2022/05/8.html
गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए करे रक्तदान : केवलरामानी
नागपुर। शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा 8 मई को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन साईं चांदुराम साहिब साईं खिलूराम साहिब दरबार ट्रस्ट, प्लाज़ा ग्रूप एवं जयकल्यानी परिवार खामला के सहयोग से संत सतरामदास धर्मशाला (समाधी साहिब) जरीपटका में किया गया है।
शिविर की सविस्तार जानकारी देने के लिए संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए केवलरामानी ने बताया कुदरत नियमानुसार हर वर्ष नागपुर शहर में अप्रैल से मई तक भीषण गर्मी के कारण नियमित रक्तदाता रक्तदान करने आगे नहीं आते, रक्त कि कमी के चलते शहर की सरकारी व गैरसरकारी ब्ल्ड बैंकों में रक्त का जबरदस्त अभाव बना रहता है। रक्त की कमी के कारण थैलेसीमिया, सिकलसेल, कैंसर, सामान्य मरीज एवं बाहरी शहरों से नागपुर के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रक्त समय पर ना मिल पाने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
रक्त कि कमी को दूर करने के लिए गव्हरमेंट मेडिकल कॉलेज व लाइफ लाइन ब्लड बैंक को रक्त संकलित कर दिया जाएगा।
महिलाओं के लिए रक्तदान की अलग व्यवस्था के साथ रक्तदाताओं के लिए भोजन का प्रबंध किया जाएगा। रक्तदाताओं के लिए शिविर स्थल को पूरी तरह से वातानुकूलित किया जाएगा ।
आगे केवलरामानी ने बताया शिविर का उद्घाटन चौधरी हास्पिटल के संचालक डॉ. संजीव चौधरी करेंगे एवं प्रमुख अतिथि के रूप में व्यवसायी दीपक देवसिंघानी मंचासीन रहेंगे ।
शिविर सफल बनाने के लिए ज्योती सचदेव, प्रिया केवलरामानी, अनीता खुशालानी, कनिका लालवानी, शोभा आनंदानी, काजल हेमराजानी, पिंकी जयसिंघानी, पूजा वाधवानी, सिमरन साधवानी, समता खुशालानी, रिचा आहुजा, मनिका चौधरी, मीरा हासनानी, दिपिका उदासी, ओमप्रकाश बतरा , महेश केवलरामानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी,जीतु लालवानी,
मयुर क्रिशनानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, धवल विधानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, प्रदिप चावला, नितिन ढोलवानी, नंदलाल वासवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उतवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट प्रयासरत हैं.