वीएसएसएस महाराष्ट्र का सिंधी महा सम्मेलन ऐतिहासिक और यादगार रहा
https://www.zeromilepress.com/2022/04/blog-post_961.html
महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के कुशल नेतृत्व संयोजन की हुई सराहना
नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र संघठन विश्व सिंधी समाज का महाराष्ट्र सिंधी महा सम्मेलन ऐतिहासिक और यादगार रहा। महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के कुशल नेतृत्व संयोजन और मार्गदर्शन ने सम्मेलन को चार चांद लगा दिए और नागपुर के इतिहास में सिंधी समाज का यह सबसे अनूठा और बेहतरीन आयोजन रहा। मुंबई से आए सभी केंद्रीय पदाधिकारियों को बैंड बाजे के साथ फूलों की वर्षा कर बहनों ने टीका लगाकर आरती कर बेहद सम्मान से लुक्स निमंत्रण वातानुकुल सभागृह में लाया गया जिससे सभी हर्षित हो उठे।
मुंबई से आए टीम, जिसमे विश्व सिंधी सेवा संगम के संस्थापक दादा गोपाल दास सजनानी, इंटरनेशनल चेयरमैन ग्रेट लाइन डॉ राजू मनवानी, इंटरनेशल एक्टिंग चेयरमैन अनूप थारवानी, इंटरनेशल कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा दीदी सजनानी, मिस इंडिया 2013 और सिंधी समाज की शान सेलेब्रिटी मिस सिमरन आहूजा, राष्ट्रीय महिला विंग उपाध्यक्ष और मुंबई की बेहद सक्रिय समाजसेवी श्रीमती नीतू कारिया सहित नागपुर के सिंधी समाज के आईपीएस डीसीपी लोहित मतानी सम्मिलित हुए। सभी अतिथियों का शाल श्रीफल स्मृतिचिन्ह बुके वीएसएसएस की टी शर्ट, पगड़ी पहनाकर सत्कार सम्मान किया गया।
महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि आयोजन की जवाबदारी महाराष्ट्र महिला टीम ने कुशलता से निभायी। भव्य आयोजन को प्रायोजित किया था लुक्स निमंत्रण के संचालक इंदर भाई रतवानी, सुशीला रतनानी, हितेश रतनानी, लतेश, विपुल रतनानी और समस्त रतनानी परिवार। हिंगणघाट के समाजसेवी उद्योगपति स्वाद चाय के निर्माता जगदीश भाई मिहानी, हिंगणघाट के नगराध्यक्ष प्रेम भाई बसंतानी, एपीएमसी डायरेक्टर प्रकाशभाई वाधवानी, डॉ संजय दयानी और भोजन में सहयोग दिया शान केटरर्स के अशोकभाई जशनानी का मुंबई टीम ने भावभीना सत्कार किया।
महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी, महासचिव साक्षी थारवानी, उपाध्यक्ष करिश्मा मोटवानी, विद्या बाखरू ने बताया की इसके अलावा ऐतिहासिक यादगार कार्यक्रम की शान बढ़ाई नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी, महाराष्ट्र मेडिकल कौंसिल के उपाध्यक्ष डॉ विंकी रुघवानी, वीएसएसएस राष्ट्रीय मेडिको चीफ, राष्ट्रीय आयुष चीफ प्रख्यात आयुर्वेदिक डॉ गुरमुख ममतानी, मेंटल हेल्थ चीफ पूरे देश विदेश में प्रख्यात डॉ राकेश कृपलानी, सिंधी समाज के भीष्म पिता समाजसेवी दादा विजयकुमार केवलरामानी, उपस्थित थे।
इसके अलावा सिंधी समाज की शान प्रख्यात गायिकाए मंजूश्री आसुदानी, दृष्टि जेसवानी कुकरेजा और मध्य भारत की सुप्रसिद्ध ऐंकर पूनम कुकरेजा भी आयोजन में शामिल थी। इंटरनेशनल महिला सचिव एड मीरा भंमभवानी, समाजसेवी डॉ हिना मुनियार, डांसर हनी खट्टर के अलावा गोंदिया महिला टीम अध्यक्ष कंचन ठकरानी, महासचिव शेरिन ठकरानी हिंगणघाट महिला टीम की अध्यक्ष अनुराधा मोटवानी, अकोला जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा वीरवानी, एडवोकेट वीरवानी, महाराष्ट्र युवा टीम के महासचिव विनोद गुड्डू चंदवानी, उपाध्यक्ष नितिन जेसवानी, गोंदिया के अध्यक्ष धर्म खटवानी, भंडारा जिला के अध्यक्ष राजकुमार शादिजा, शहर अध्यक्ष राजकुमार भोजवानी, कोषाध्यक्ष विक्की रावलानी, राष्ट्रीय युवा टीम उपाध्यक्ष अनिल भाई साधवानी, समाजसेवी नरेश भाई जुम्मानी, नागपुर के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता मनोज मोरयानी, डॉ कृष्णा भोजवानी, डॉ अजय भोजवानी, डॉ ताराचंद कलवानी, सुप्रसिद्ध राहुलभाई जाधव, मनोज दरयानी भी शामिल हुए।
विदर्भ के अलग अलग शहरों से आए वीएसएसएस टीमों का मुंबई के अतिथियों द्वारा बेहतरीन कार्य करने पर स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया। इस अवसर पर बिटिया श्रीमती भूमिका दरयानी, मनोज दरयानी और प्रख्यात ध्यान योग गुरु राहुल जाधव ने महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी को साईबाबा की बेहद सुंदर पेंटिंग भेंट की, मोटवानी ने उनका आभार माना।
मुंबई टीम ने महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी और कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी, महासचिव साक्षी थारवानी, उपाध्यक्ष करिश्मा मोटवानी, विद्या बाखरू को विशेष स्मृति चिन्ह देकर बेहतरीन कार्य एक्टिविटी करने पर सम्मानित किया। महाराष्ट्र महिला टीम ने महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी को एंबीवली कन्वेंशन में पूरे विश्व में बेहतरीन कार्यों हेतु प्रथम स्थान मिलने पर पगड़ी, स्मृतिचिन्ह, बुके, शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया।
मुंबई टीम द्वारा महाराष्ट्र महिला टीम के पदाधिकारियों में सर्व श्रीमती आशा लालवानी, अनिता नागवानी, मुस्कान थारवानी, रेनू सेसवानी, रश्मि मोहनानी, चाहत चुग, मीता चावला, दिव्या खिलनानी, काशवि हिंगोरानी, प्रिया जेसवानी, रश्मि कौरानी, मेघा कपूर आमेसर, डॉ मनीषा मनवानी, डॉ अरुणा खेमानी, पुनीता आमेसर, विनीता खत्री, गीता चावला, वंदना वतियानी, किरण तोतलानी, रिचा वतियानी के साथ महाराष्ट्र युवा महिला टीम अध्यक्ष शिल्पा तलरेजा अतिथियों का भावभीना सत्कार किया। साथ ही वीएसएसएस की अन्य टीमों को, मुंबई से आए केंद्रीय पदाधिकारियों के हस्ते वीएसएसएस की महाराष्ट्र महिला टीम के सक्रिय पदाधिकारियों को शाल, श्रीफल और बुके, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अन्य टीमों को अच्छे कार्यों के लिए स्मृतिचिन्ह और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया, जिसमे महाराष्ट्र युवा टीम अध्यक्ष शिल्पा तलरेजा, विदर्भ महिला टीम अध्यक्ष श्रीमती कंचन जज्ञासी, महासचिव रिचा केवलरामानी, श्रीमती लता भागिया, नीलम आहूजा, कशिश सच्चानी, कोमल जज्ञासी, भावना बचवानी, नागपुर जिला महिला टीम सुनीता बजाज, वंशिका केसवानी, दिव्या जगुजा, साक्षी लालवानी, नागपुर महिला टीम पूजा मोरयानी, नीता लखवानी, माया चेलवानी, नागपुर मैन टीम अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा, महासचिव लखी थावानी, हितेश थावानी, नागपुर टीम द्वारा मुंबई के अतिथियों को स्सनेह गिफ्ट दिया गया।
नागपुर जिला मैन टीम कैलाश केवलरमानी, नागपुर युवा टीम अध्यक्ष मेहुल अडवाणी, सपत्नीक भावना अडवाणी, युवा महिला टीम मिस मल्लविका फुलवानी, पूर्व नागपुर महिला टीम अध्यक्ष अर्चना छाबरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हितिषा मुल्तानी, उपाध्यक्ष भावना दयानी, दिव्या ग्वालानी, सुशीला रतनानी, भावना अडवाणी, वेस्ट नागपुर महिला टीम अध्यक्ष विधी ग्वालानी, महासचिव कामिनी थारवानी, कविता छाबरिया का गर्मजोशी से सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने महाराष्ट्र टीम और महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों की सराहना की और अगले साल दिल्ली कन्वेंशन में पुनः महाराष्ट्र टीम के प्रथम स्थान आने की संभावना जताई। डॉ राजू मनवानी ने वीएसएसएस के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सिंधियत को बढ़ाने के लिए सभी से इसका आव्हान किया। उनके विचारों से सभी बेहद प्रभावित हुए, उन्होंने घर घर में सिंधी बोली संस्कृति को बढ़ाने का आव्हान किया। वीएसएसएस के संस्थापक दादा गोपालदास सजनानी ने भी मधुर गीत गाकर महाराष्ट्र टीम और अध्यक्ष प्रताप टीम की बेहद सराहना की और कहा महाराष्ट्र टीम की 1200 एक्टिविटी देख मैंने उनके प्रथम स्थान में आने की भविष्यवानी की थी।
अनूप थारवानी, उषा दीदी सजनानी, सिमरन आहूजा और नीतू कारिया ने महाराष्ट्र टीम द्वारा बेहद ही यादगार ऐतिहासिक आयोजन की सराहना कर कहा हमारा स्वागत बारातियों के समान कर हमे बेहद आंनदित कर दिया है, इतने कम समय में इतना सुंदर आयोजन करना पूरी टीम बधाई की पात्र है।
इस अवसर नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी ने वीएसएसएस के सिंधियत के लिए पूरे देश विदेश में किए जा रहे कार्यों की बेहद सराहना की। उन्होंने बताया की उनके पुलिस पद पर देश के अनेक शहरों में ट्रांसफर हुआ पर नागपुर में प्रताप मोटवानी जैसे कार्य किसी अन्य शहर और राज्यों में नहीं था। महाराष्ट्र टीम के कार्य बेहद ही सराहनीय सर्वोत्तम और तारीफ योग्य है। उन्होंने बताया उन्होंने सिंधी समाज के बच्चों को आईपीएस आईएएस, यूपीसी परिषाओ की कोचिंग के लिए नागपुर में उदय अकादमी को स्थापित किया है जिसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।
डॉ विंकी रुघवानी, डॉ राकेश कृपलानी, डॉ गुरमुख ममतानी, दादा विजय केवलरमानी, प्रेम बसंतानी, जगदीश मिहानी, गणेश देवानी ने भी महाराष्ट्र टीम की सिंधियत के प्रचार के लिए बेहद सराहना की। अंत में आभार प्रदर्शन महासचिव साक्षी थारवानी ने किया। ऐतिहासिक कार्यक्रम में सभी सहयोग देने वालो का म्ंबई टीम महाराष्ट्र अध्यक्ष सभी अतिथियों और कार्यक्रम में विदर्भ और नागपुर से आए सैकड़ों की संख्या में वीएसएसएस टीम के भाई बहनें युवाओं का आभार माना। अंत में अशोक जशनानी शान केटर्स के द्वारा बनाए गए सुरुचि भोज का सभी ने आनंद लिया।