उभरते सितारे में खट्टे मीठे लम्हे
https://www.zeromilepress.com/2022/04/blog-post_732.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उभरते सितारे, जिसके अंतर्गत नवोदित कलाकारों के लिए खट्टे मीठे लम्हे संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुछ बच्चों ने अपने खट्टे मीठे यादों की बातें सभी को सुनाएं, जिसका सभी ने आनंद लिया। संयोजक युवराज चौधरी ने अपने यादगार लम्हों के साथ 'कसमे वादे प्यार वफ़ा सब' गीत सुनाया।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ सुनील भगत ने अपने संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम में संगीत शिक्षक प्रशांत प्रचंड सर का स्वागत किया गया। योगेश तिवारी, यश झोरे, मृणाल तेलरांधे, ईश्वा हेलगे, अनुज जोशी ने कीबोर्ड वादन किया, जिसमें प्रशांत जी ने कांगो पर उनका साथ दिया. पुलत्स तरारे, चाणाक्ष चतुर्वेदी, परिणीति चतुर्वेदी, नंदिनी बागडे, शुभम बिनेकर, धैर्य कातोरे, किमया नन्हई, अर्चिता लखोटे,राम बागल और देवांशी पटनायक ने शानदार गीत सुनाकर दिल जीत लिया। संपूर्णा रेमंडल और पूर्वी वैद्य के दिलकश नृत्य ने सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर डॉ. शालिनी तेलरांधे, कृष्णा कपूर, बाबा खान, शाश्वत गजभिए, महेंद्र आगरकर, घनश्याम नन्हई, योगिता तरारे, मानस पटनायक, अलका रूंगटा, पुनम पाडिया, संजीव तेलरांधे, मिनाक्षी केसरवानी ने बच्चों को बहुत सराहा। कार्यक्रम में वैशाली मदारे द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य प्रशांत शंभरकर ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक युवराज चौधरी ने किया। तथा, सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने आभार व्यक्त किया।