Loading...

मुमताज के सुरीले गीतों का 'चित्रहार'


हार्मोनी इव्हेण्ट्स का गुणवत्तापूर्ण आयोजन 

नागपुर। जानी-मानी अभिनेत्री मुमताज ने कई फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर अपने अभिनय का जादू श्रोतांओं के मन में बिखेरा है। उन पर चित्रित किए गये गीत उतने ही मधुर हैं जितने कि उनकी कई भूमिकाएँ। बेहतरीन एक्टिंग, गुणवत्तापूर्ण संगीत और माने हुए गायक ऐसा त्रिवेणी संगम उनके गानों मे हुआ है। यह गीते आज भी श्रोताओं के जेहन में हैं। मुमताज की विशेषता वाले मधुर गीतोंका आनंद श्रोताओंने कार्यक्रम के दौरान लिया।

हार्मनी इवेंट्स के अपने गुणवत्तापूर्ण आयोजन के लिए शहर मे जाने जाते है। उन्होने ही इस सुरीले कार्यकम का आयोजन आभासी पद्धतीसे किया था। कार्यक्रम की संकल्पना राजेश समर्थ इनकी थी। समन्वयन स्वाति खडसे और निवेदन श्वेता शेलगांवकर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री खेड़ीकर ने मधुर गीत 'जैसी राधा ने माला जपी' से की। उसके बाद स्मिता उदगीरकर ने 'चल चल ऐ दिल' गाने को तयारीसे पेश किया। हालांकि इसके बाद कई बेहतरीन गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में ‘मै तेरे इश्क मे.., बिंदिया चमकेगी.., दिल की बाते दिल ही…, मोतीयों की लडी हू…, कोई शहरी बाबू.., छुप गये सारे नजारे…, दो घुट मुझे.., तेरे मेरे याराने…, दोनो किसी को नजर.., आज कोई प्यार से.., अल्लाह ये अदा.., रुत है मिलन की.. करवटे बदलते रहे…, यु ही तुम मुझसे प्यार.., ले जायेंगे ले जायेंगे.., एक डाल पर तोता बोले.., ये है रेशमी झुल्फों का.., अपने नैनो को…, गोरे रंग पे इतना…, अगर दिलबर की रुसवाई, आजकल तेरे मेरे प्यार के.., जिंदगी इत्तेफाक है…’ आदी गीतोंकी प्रस्तुती सभी गायकोंने दे कर श्रोताओं का मन जीत लिया। 'जय जय शिवशंकर..'गीत के साथ यह कार्यक्रम का समारोप किया गया। 

कार्यक्रम मे गायत्री खेड़ीकर, स्मिता उदगीरकर, सीमा सोनूले, दीपाली सप्रे, गगन पुरी, प्रिया गुप्ता, नरेंद्र इंगले, उमा रघुरामन, हेमंत दारव्हेकर , वर्षा शेलके, के एन बैस इन गायकों ने कई एकल और युगल गीत प्रस्तुत किए।
कला 3017692465186385478
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list