Loading...

नागपुर मोतीबाग में 67 वां रेल सप्ताह समारोह


नैरो गेज रेल संग्रहालय, रेल प्रदर्शनी का आयोजन 

नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल द्वारा आज 30 अप्रैल, को मंगल मंडप कड़बी चौक में 67 वां रेल सप्ताह समारोह (मंडल रेल प्रबंधक स्तर 2021 - 22) मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री मनिन्दर उप्पलएवं विशिष्ठ अतिथि अध्यक्षा सेक्रो नागपुर श्रीमती टीना उप्पल के आतिथ्य में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम परम्परानुसार मुख्य अतिथि श्री मनिन्दर उप्पल एवं विशिष्ठ अतिथि अध्यक्षा सेक्रो नागपुर टीना उप्पल और अन्य सम्मानित अतिथियों के स्वागत के पश्चात श्लोक उच्चारण एवं दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का शुभारम्भ किया गया।
 
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. अंशुमन मिश्रा ने स्वागत संबोधन में कठिन परिश्रम, लगन और निष्ठा की बदौलत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी। 

मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री मनिन्दर उप्पल ने अपने उदबोधन में कहा कि नागपुर मंडल लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है। कोरोना काल में मंडल द्वारा हर संभव प्रयास कर आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। वित्तीय वर्ष में भी इस मंडल द्वारा अनेक कीर्तिमान स्थापित किए गए जिसकी सर्वत्र सराहना की हुई है। लदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए नागपुर मंडल रिकार्ड लदान कर भारतीय रेल पर प्रतिवर्ष नया कीर्तिमान रचता आ रहा है और मुझे प्रसन्नता है कि यह परंपरा इस वर्ष भी कायम रही है । इसी के परिणामस्वरूप हमारे मंडल पर रिकार्ड राजस्व अर्जन हुआ । सभी उपलब्धियों का श्रेय हमारे अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन एवं कर्मचारियों के कठिन परिश्रम को जाता है । जो लोग पुरस्कृत नहीं हो रहे हैं, वे निराश न हों अपितु इसी प्रकार लगनपूर्वक कार्य करते रहें ताकि भविष्य में वे इस मंच पर पहुंच सकें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोग इसी लगन एवं निष्ठा के साथ आगे भी कार्य करते रहेंगे एवं इस मंडल को गौरवान्वित करने में सहयोग करेंगे।

67 वाँ  रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए 189 अधिकारी/कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार एवं विभिन्न विभागों को उकृष्ट कार्यों के लिए 21 शील्ड प्रदान किए गए , इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री ए के सूर्यवंशी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (टी) श्री गो.वि. जगताप, मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, सेक्रो सदस्या एवं समस्त यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित रेल कर्मचारीगण उपस्थित थे ।मंच संचालन श्रीमती कमला संतोषी वेलफेयर इंस्पेक्टर ने किया।

67 वॉ रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर आज दिनांक 30 अप्रैल 2022 को नैरो गेज रेल संग्रहालय, मोतीबाग में प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक एक दिवसीय रेल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ, श्री मनिन्दर उप्पल, मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा किया गया । इस प्रदर्शनी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के सभी विभागों ने अपने-अपने स्टाल पर अपने विभागों तथा रेलवे से संबन्धित उपलब्धियों, नवाचारों, नई-नई तकनीकों व रेलवे की विरासत से संबन्धित जानकरियों को विभिन्न माध्यमों से  प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी का काफी संख्या में रेल कर्मियों, महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों ने अवलोकन किया एवं रेल प्रदर्शनी की सराहना की। इस रेल प्रदर्शनी की तिथि को एक और दिन के लिय बढ़ा दी गई है।
समाचार 1433475824502604117
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list