'केंद्रीय बजट का आम नागरिक पर प्रभाव' पर हुआ राष्ट्रीय वेबिनार
https://www.zeromilepress.com/2022/03/blog-post_86.html
नागपुर। दयानन्द आर्य कन्या महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा 'केंद्रीय बजट का आम नागरिक पर प्रभाव' पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्या डॉ. श्रद्धा अनिलकुमार के स्वागत उद्बोधन द्वारा किया गया।
भारत मे केंद्रीय बजट का बहुत गहरा प्रभाव प्रत्येक नागरिक पर होता है इसकी व्यवहारिक और नीतिगत बारीकियां समझना आसान नही होता, इस पर विस्तृत विश्लेषण की आवश्यकता होती है।
कार्यक्रम की संयोजक एवम संचालक, अर्थशास्त्र विभाग प्रमुख, डॉ. ऋतु तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस निशुल्क वेबीनार में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभाग किया जिसमें शिक्षक कर्मचारी तथा आम निवेशक भी प्रतिभागी हैं।
वेबीनार के मुख्य वक्ता बी. एस. एम. महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. सुरजीत सिंह द्वारा अपने वक्तव्य में वर्तमान केंद्रीय बजट को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। प्रो सुरजीत सिंह ने बजट की तकनीकी कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला उनके पश्चात
उसके आम नागरिक पर प्रभाव के अनेक पहलू समझाए।
प्रो. सुरजीत सिंह ने प्रश्नोत्तर काल में सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। सभी प्राध्यापिकाओ एवम छात्राओं के विशेष सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।