Loading...

मूड्स अँड मेलोडीज ने बनाया दर्शकों का मूड मेलोडियस


नागपुर। बॉली ट्यून्स म्यूजिकल एंटरटेनर्स अँड इव्हेंट्स द्वारा प्रस्तुत 'मूड्स अँड मेलोडीज', गाने में पेश किए गए नए और पुराने गानों ने सचमुच संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया. एक विशेष उपस्थिति में ऍड एल एन बोदडे  ने 'चंचल शीतल निर्मल' गाया
अतिथि गायिका डॉ. अहिंसा तिरपुड़े की बेहतरीन अदाकारी से गौरी शिंदे इसी के साथ 'याद किया दिल ने' श्री बोदडे ने गाया.

अन्य गायक जैसे मुरली खिलरानी, आज मौसम बड़ा, डॉ. मुकुंद हुद्दर, चंदन सा बदन, डॉ. अनिल चिव्हाने, हम  है राही प्यार के, प्रभाकर पौनिकर ने, माना हो तुम,  विजय बुलदेव, ये मेरी जोहरजबी और श्रीधर विश्वनाथन, माना जनाब ने पुकारा नही ने सचमुच दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस शो की परिकल्पना और निर्मिती बॉली ट्यून्स   म्यूजिकल एंटरटेनर्स के निदेशक मयंक भोरकर ने किया था. यह कार्यक्रम, 'यू ट्यूब लाईव्ह किया गया'.
कार्यक्रम की सूत्रसंचालन लाफ्टर चैलेंज फेम साजिद कुरैशी ने की। अमेरीका, लंडन, मुंबई, नागपूर विदर्भ के दर्शक यूट्यूब लाइव पर कार्यक्रम देख रहे थे.
कला 6021648843789454903
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list