Loading...

सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत : सफल रहा जनसंवाद कार्यक्रम


नागपुर। सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत, बाल दुर्व्यवहार और बाल यौन शोषण मुहिम के तहत जनसंवाद का आयोजन सर्वोदय आश्रम अमरावती रोड नागपुर में रखा गया था। इस कार्यक्रम के प्रमुख मुख्य अतिथि डीसीपी पुलिस उपायुक्त विनीता साहू, प्रसाद लक्ष्मण टाटे, कैलाश सत्यार्थी, चिल्ड्रन फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर, गुन्हे शाखा विभाग कविता इसारकर, एसएसबी, जिला महिला बाल कल्याण अधिकारी अपर्णा कोल्हे, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मुस्ताक पठान, जिला सचिव विधि सेवा प्राधिकरण अभिजीत देशमुख, भरोसा सेल नागपुर पीआय सीमा सुर्वे, तस्करी विभाग नंदा मनगटे, 


बाल कल्याण समिति नागपुर राजू थोरात, सुनील कूहिकर संपादक शंखनाद, हिरणवार कॉरपोरेटर, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार फेडरेशन नागपुर जिला अध्यक्ष अनीशा शेख एवं ऑल इंडिया कौमी तंजीम नागपुर जिला अध्यक्ष शेख मुख्तार इनकी उपस्थिति में जनसंवाद के तहत बालमजुरी, बाल दुर्व्यवहार और बाल यौन शोषण, बाल तस्करी जैसे मामले हमारे देश में निरंतर तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, ऐसे अपराधों की रोकथाम करने के लिए सबसे पहले बच्चों के पेरेंट्स, आस-पड़ोस, रिश्तेदार में वह जागरूक रहने की आवश्यकता है, ऐसे ही महत्वपूर्ण योजनाओं और कानून की विचारधाराओं पर रोशनी डाली गई। 

आज जो सोशल मीडिया पर छोटे बच्चे निरंतर अलग अलग साइड में जाकर क्या कर रहे हैं इसका अवेयरनेस लाने के लिए पेरेंट्स ने जागरूक होने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में आए बहुत से लोगों में बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला। महिमा बहुद्देशीय सामाजिक संस्था और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, नई दिल्ली, कार्यक्रम का सहयोग संगीता वारके, अध्यक्षा शीतल पाटील और सभी विनीत कार्यकारिणी सदस्य काफी दिनों के प्रयास से यह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस में उपस्थित सभी संस्थाएं को अपनी बात रखने का मौका दिया।
समाचार 1940167272285884244
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list