ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन ने चलाया तालाब स्वच्छता अभियान
सफाई कर किया वृक्षारोपण
नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और सिद्धिविनायक ट्रस्ट के संयुक्त रूप से झिलपी मोहगांव तालाब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर 30 बोरी कचरा एकत्र किया गया। साथ ही वृक्षारोपण और रंगरोगन कर परिसर सुंदर बनाया गया. इस परिसर में आने वाले पर्यटकों को परिसर स्वच्छ करने के संबंध में जनजागृति की गई । इस उपक्रम में पूर्व महापौर संदीप जोशी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदीप मानकर का जनता से अपील की है कि तालाब परिसर और नदी परिसर को स्वच्छ रखे, ताकि गंदगी की वजह से पानी प्रदूषित न हो और पानी में रहने वाले जीवजंतु को प्रदूषण का प्रादुर्भाव ना हो।
इस कार्यक्रम में दिनेश करमचंदानी, अनुराग नेवारे, नीलेश राउत, पंकज त्रिवेदी, शिवकुमार शाहू , संकेत तैवडे, राजेश संवदिया, साहिल मेश्राम, अमर हुसैन, अमन कानोजे, अनुराग बिसेन, राहुल ठाकुर, किरण बावने, रंजीता रामटेके, अभिषेक धरनेधर, संजय थोरी, विक्रम रेड्डी, प्रवीण पुराणिक, राजा भाऊ ठकनैक, स्वप्निल यरपुढे, प्रशांत शाक्य, राहुल गवई, सचिन उइके, सचिन शेंडे
मोनिका मोटवानी, मंगेश मेश्राम, उमेश हैडाऊ, रिंकू छाबरा, गोपाल पेटकर, जोसना कुरेकर, सुरेश गंधेवार, कल्पना डोंगरे कल्पना महोरले, प्रमोद रामटेके, भरत शाऊ, राबजोत बेसिन, श्रेष्ठ चौरसिया उपस्थित थे।