Loading...

मुंडले इंग्लिश मिडीयम स्कूल में छात्रों का दूसरा टीकाकरण संपन्न


नागपुर। दी. ब्लाईंड रिलीफ असोसिएशन द्वारा संचालित मुंडले इंग्लिश मिडीयम स्कूल में नागपुर महानगर पालिका द्वारा छात्रों का दूसरा टीकाकरण 5 फरवरी को स्कूल के सभागृह में संपन्न हुआ। 
इस टीकाकरण शिविर में कक्षा नौवीं तथा दसवीं के विद्यार्थियों को कोरोना - 19 प्रतिबंधक टीकाकरण देने का आयोजन सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक किया गया था। जिसमें कुल 207 विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ। विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों ने भी इस मुहिम में उत्तम प्रतिसाद दिया। 

विद्यार्थियों के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था, जिसे 'आई एम वैक्सीनेटेड' लिखकर एक रोचक केंद्र बनाया गया था। इस टीकाकरण शिविर में नागपुर महानगर पालिका के अधिकारी वर्ग का उत्कृष्ठ सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे टीकाकरण की मुहिम प्रक्रिया का कार्य उत्तम रुप से संपन्न हुआ। अभिभावकों द्वारा भी बहुत प्रशंसा प्राप्त हुई।

स्कूल के अध्यक्ष मकरंद पाढ़रीपांडे, मुख्याध्यापिका डॉ .सौ. रूपाली हिंगवे, प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापिका सौ. मेघा पाध्ये इनके मार्गदर्शन में बहुत ही उत्तम स्वरूप का व्यवस्थापन किया गया। साथ स्कूल के सभी शिक्षक गणों के सहयोग से यह टीकाकरण मुहिम संपन्न हुई।
समाचार 8224507387457306032
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list