Loading...

विकास की इस गति को कायम रखना हमारी जिम्मेदारी : रावसाहेब दानवे पाटिल


कोयला, खान एवं रेल राज्य मंत्री ने वेकोलि की समीक्षा की

नागपुर। कोयला, खान एवं रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक की। बैठक में विशेषकर पावर प्लांट को कोयला आपूर्ति, कोयला उत्पादन सहित अन्य मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। समीक्षा के दौरान उन्होंने वेकोलि के कामकाज की सराहना की।

समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री श्री दानवे ने कहा कि कोरोना काल के उपरांत देश एक बार पुन: आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कोयला देश की ऊर्जा आपूर्ति का प्रमुख स्त्रोत होने के कारण विकास की इस गति को कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब इस जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन से करेंगे। 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं कोयला मंत्रालय आपको सभी प्रकार के सहयोग एवं सहायता के लिए तत्पर है। साथ ही मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों से कोयला खनन में आने वाली आधारभूत समस्याओं को दूर करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया।

इसके पूर्व सीएमडी श्री मनोज कुमार ने कोयला, खान एवं रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल का स्वागत किया। बैठक में श्री मनोज कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंपनी के कार्य निष्पादन, योजनाओं, उपलब्धियों एवं चुनौतियों के बारे में माननीय मंत्री को विस्तार से जानकारी दी। 

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) जय प्रकाश द्विवेदी, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, चंद्रशेखर बावनकुले (एमएलसी), विकास महात्मे (एम. पी. राज्यसभा), मल्लिकार्जुन रेड्डी (पूर्व विधायक रामटेक), विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी गण प्रमुखता से उपस्थित रहे। 

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2021 - 22 में कंपनी ने आज तक गत वर्ष की तुलना में कोयला उत्पादन, प्रेषण और ओबी रिमूवल में उत्तरोत्तर प्रगति दर्ज की है।

समाचार 1082989997607899664
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list