दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में सूर्य नमस्कार का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_71.html
नागपुर। आर्य विद्या सभा द्वारा संचालित दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय जरिपटका में शारीरिक शिक्षा व क्रीडा विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव वर्षगांठ पर 75 करोड सूर्य नमस्कार उपक्रम मिशन अंतर्गत महाविद्यालय के सभागृह में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।
कोरोना महामारी के चलते नियमों का पालन करते हुवे, प्राचार्या, डॉ. श्रद्धा अनिलकुमार के मार्गदर्शन में सामुदायिक सूर्यनमस्कार का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर क्रीडा विभाग प्रमुख, प्राध्यापिका डॉ मीना बालपांडे ने छात्राओं तथा प्राध्यापिकाओ से सूर्य नमस्कार का प्रत्यक्षिक करवाया। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य तथा सभी प्राध्यापिका तथा कर्मचारी वर्ग और छात्राओं का भारी संख्या में योगदान रहा।