स्वच्छता अभियान चलाकर किया रंगरोगन
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_70.html
नागपुर। भारतीय जनता पार्टी स्वच्छभारत अभियान नागपुर की ओर से स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव 75 करोड़ सूर्यनमस्कार का कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा स्वच्छ भारत अभियान दक्षिण पश्चिम मंडल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से अभियान कार्यक्रम लिया गया.
जिसमें मैदान में साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया गया, साथ ही सूर्य नमस्कार के बारे मे जनजागृति करके सूर्यमस्कार की विधि को रंगरोगन कर दर्शाया गया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दक्षिण पश्चिम अध्यक्ष किशोर वानखेड़े, आशीष पाठक उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में स्वच्छता का सहकार्य एजी एन्विरो के शशांक चौबे का सहकार्य मिला. स्वछभारत अभियान के दक्षिण पश्चिम मंडल के अध्यक्ष संदीप मानकर, महामंत्री दिनेश करमचंदानी, महामंत्री अनुराग नेवारे, नीलेश राउत, पंकज त्रिवेदी,
शिवकुमार शाहू, संकेत तैवडे, राजेश संवदिया, साहिल मेश्राम, अमर हुसैन, अमन कानोजे, अनुराग बिसेन, राहुल ठाकुर, किरण बावने, रंजीता बावने, अभिषेक धरनेगलधर, संजय थोरी, विक्रम रेड्डी, प्रवीण पुराणिक, राजा भाऊ ठकनैक, स्वप्निल यरपुढे, मनोज जोशी, श्रीकांत रेखाडे, शंकर रॉ भोसले, प्रशांत शाक्य, विनोद देशपांडे आदि उपस्थित थे.