वेलेंटाइन डे नही मातृ पितृ पूजन दिवस मनाएंगे
युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले वेलेंटाइन डे का करेंगे बहिष्कार : मोटवानी
नागपुर। इस वर्ष विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा वेलेंटाइन दिवस नही मना कर मातृ पितृ दिवस मनाने का आव्हान विश्व सिंधी सेवा संगम के संस्थापक दादा गोपाल दास सजनानी और अंतर्राष्ट्रीय चैयरमैन लाइन डा राजू मनवानी ने सभी से किया है।
महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि पूरे देश विदेश में यह पर्व माता पिता की पूजा कर मनाया जायेगा। महाराष्ट्र वीएसएसएस टीम सभी शहरों में इस बार वेलेंटाइन डे का बहिष्कार कर मातृ पितृ पूजन दिवस मनाएगी। उस दिन सभी बच्चे मां पिताजी को टीका लगाकर, पुष्प माला पहना कर सात बार परिक्रमा कर उनकी आरती कर मुंह मीठा कर संकल्प करेगी की वे हरदम माता पिता का ख्याल और सेवा करेंगे। माता पिता बच्चों को गले लगा कर आर्शीवाद देकर उनके खुशी उज्वलमय भविष्य की कामना करेंगे। पाश्चात्य जगत की नकल कर युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर है, वेलेंटाइन डे भी बच्चों को गलत संदेश दे रहा है, प्यार एक दिन नहीं पूरा साल अपने परिवार और माता पिता से करे।
मोटवानी ने बताया कि इस वर्ष विदर्भ महिला टीम की अध्यक्ष कंचन जज्ञासी और महासचिव रिचा केवलरमांनी के नेतृत्व में सोमवार 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की अध्यक्षता में और सिंधी समाज के प्रख्यात समाजसेवी दादा विजय कुमार केवलरमानी के प्रमुख अतिथय में और डॉ. भाग्यश्री खेमचंदानी, सुनीता जेसवानी, साक्षी थारवानी की उपस्थिति में नागपुर जरीपटका में राजकुमार केवलरमानी हाई स्कूल में सुबह 9 बजे मातृ पितृ दिवस मनाया जायेगा।
जहां पूरे नागपुर की वीएसएसएस टीमें और स्कूल के बच्चे और उनके माता पिता उपस्थित होकर मातृ पितृ दिवस हर्षोल्लास से मनाएंगे। विदर्भ अध्यक्ष कंचन जज्ञासी ने सभी टीम के अभिभावकों को वहां यह पर्व मनाने के लिए अपने बच्चो को लाने का आग्रह किया है। यह पर्व मनाने से बच्चों में अपने माता पिता के प्रति अच्छे संस्कार का निर्माण होगा।