Loading...

ज्येष्ठ मित्र मंडल द्वारा 'बातें फिल्मों की' का यादगार आयोजन


नागपुर। नगर की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर से कोरोना के प्रभाव को देखते हुए इस बार ऑफ़लाइन सांस्कृतिक आयोजन न करते हुए ऑनलाइन फेसबुक व यूट्यूब पर 'बातें फिल्मों की' का यादगार आयोजन किया गया. रंगारंग आयोजन की शुरुआत पार्थना गीत 'ऐ मालिक तेरे बंदे हम' से की गयी. इस अवसर पर मंडल द्वारा किये गये कार्यो, चलाये जा रहे उपक्रमों की गाथा चित्रों के माध्यम से दर्शाई गई. 


मंडल की महिला प्रमुख संगीता दलवानी ने मंडल अध्यक्ष से अतिथियों का स्वागत करने का आग्रह किया. मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने प्रमुख वक्ता मनोज सालपेकर एवं साऊथ चिल्ली, अमेरिका से पधारे मोहन. के. सोनी को मंडल का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनका स्वागत किया. कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता मनोज सालपेकर का परिचय मंडल के सहसचिव रमेश सचदेव द्वारा दिया गया. 

कार्यक्रम संचालक व मोटिवेशनल सालपेकर ने भारतीय फिल्मों के अनमोल सितारे दिलीपकुमार, राजकुमार, देवानंद के जीवन व उनके फिल्मी सफर पर प्रकाश डाला. तीनों अभिनेताओं की अनगिनत अनसुनी बातों का सुंदर  वर्णन करते हुए कहा कि बातें फिल्मों की मनोरंजक कार्यक्रम होने के साथ नैतिकता का पाठ पढ़ाने , सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने वाला अनोखा कार्यक्रम हैं. दिलीपकुमार से संजीदगी, राजकुमार से कडी मेहनत, देवानंद से जिंदादिली व अनुशासनप्रियता जीने का अंदाज अनुकरणीय हैं. ऐसी शिक्षा मिलती हैं. 

कार्यक्रम के अंत मे ज्येष्ठ मित्र मंडल को धन्यवाद देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया.  प्रमुख अतिथि मोहन. के. सोनी ने  कार्यक्रम एवं मंडल की सराहना की. अंत मे मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया. मनोरंजक कार्यक्रम का न केवल देश बल्कि विदेश में भी दर्शकों ने लुत्फ उठाया. उक्त जानकारी एक पत्र विज्ञप्ति के माध्यम से मंडल के पूर्व सचिव लक्ष्मण पेशवानी ने दी.
समाचार 151362703383617322
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list