सुमंगल वेबसाइट का हुआ लोकार्पण
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_63.html
नागपुर। श्री दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल) एवं महिला शाखा द्वारा आयोजित सुमंगल वेबसाइट का लोकार्पण समारोह रामचंद्र मठ हनुमान मंदिर शिरडी नगर में किया गया। प्रमुख उपस्थिति जैन एंपायरमेंट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अभिनंदन पलसापुरे, श्री. पार्श्वप्रभु दिगंबर सैतवाल जैन मंदिर इतवारी के अध्यक्ष दिलीप शिवणकर, दिगंबर जैन युवक मंडल के पूर्व सचिव डॉ. नरेंद्र भुसारी, पुलक जन चेतना मंच के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, मंडल के अध्यक्ष विनय सावलकर एवं महिला शाखा की कार्यवाह मायाताई सावलकर उपस्थित थी।
अभिनंदन पलसापुरे ने कहा कि आजकल के व्यस्त जीवन चर्या में प्रौद्योगिकी का सही ढंग से आप उपयोग कर सकते हो। इसके माध्यम से वेबसाइट का समाज को किस ढंग से लाभ होगा एवं इसकी उपयोगिता के बारे में उन्होंने अवगत कराया। डॉ. नरेंद्र भुसारी ने कहा कि विवाह पद्धति के लिए उपयुक्त इस वेबसाइट का लाभ युवक - युवती एवं उनके पालको को अवश्य होगा वह इसके माध्यम से वे अपने लिए अनुरूप जीवनसाथी का चयन कर सकते हैं स्वयं उन्होंने इस वेबसाइट के लोकार्पण के लिए काफी परिश्रम किया। मनोज बंड ने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से देश व विदेश में जुड़े युवक-युवतियों को चयन प्रक्रिया के लिए इसका लाभ होगा व इस कार्य के लिए उन्होंने संस्था को शुभकामनाएं दी।
दिलीप शिवणकर ने कहा कि समाज को इसका भविष्य में निश्चित रूप से लाभ होगा और यह वेबसाइट उपयोगी साबित होगी आज कल व्यस्त जीवन चर्या में विवाह जोड़ना इतना आसान नही रहा, ऑनलाइन पद्धति से यह निश्चित रूप से उपयोगी साबित होंगी। मंडल के अध्यक्ष विनय सावलकर ने कहा कि जैन समाज के अग्रणी संस्था अभी तक 10 युवक युवती परिचय सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन कर चुकी है परंतु कोरोनाकाल के कारण 11 वा सम्मेलन ऑनलाइन या सरकारी नियमों को ध्यान में रखकर जल्द ही ऑफलाइन भी आयोजित कर सकती है। वेबसाइट के माध्यम से आप श्रेणीगत प्रक्रिया से युवक - युवतियों का चयन कर सकते हो। उन्होंने वेबसाइट की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।
वेबसाइट के निर्माता मयूर निमजे ने सुमंगल वेबसाइट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महिला शाखा के कार्यवाह माया ताई ने 34 वर्ष पुरानी संस्था के कार्यों की जानकारी दी। संचालन सचिव प्रशांत भुसारी एवम आभार प्रदर्शन प्रमोद भागवतकर ने किया प्रमुख उपस्थिति धनराज गडेकर, मधुकर नखाते ,रमेश उदेपुरकर, अविनाश शहाकार, अरविंद हनुमंते, श्रीकांत धोपाडे, राजेश जैन, उमेश फुलंबरकर,दिनेश सावलकर, प्रशांत मानेकर ,गौरव शहाकार, किशोर महात्मे, प्रमोद राखे ,अधिवक्ता विकास श्रावणे, संतोष सावलकर, सुभाष उदापुरकर, किशोर मेंढे, किरण मसालकर। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पदाधिकारी व महिला शाखा ने परिश्रम किया।
________