Loading...

वर्ल्ड अंब्रेला डे में बच्चों ने दिखाया टेलेंट


नागपुर/सावनेर। स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल के प्राइमरी के बच्चों ने 2 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद स्कूल की सदन में बड़ी धूमधाम से "वर्ल्ड अंब्रेला डे" मनाया। बच्चों ने रंग बिरंगी अंब्रेला ड्राइंग्स के साथ अंब्रेला पर गीत एवं कविताएं सुनायी । स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र  ने छाता की कहानी सुनायी। रंग बिरंगी छतरीयों के साथ विद्यार्थियों ने छतरी की आत्मकथा भी सुनायी। 

प्राइमरी कक्षा की सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। बच्चों ने जमकर मौज की। अपनी रंग- बिरंगी छतरीयों के लिए बच्चे इस तरह अपनी अपनी कृतियां प्रस्तुत कर रहे थे मानो  वे वार्षिक स्नेह सम्मेलन में परफॉर्म कर रहे हैं। स्कूल शुरू होने के बाद पहली बार वे सदन में किसी कार्यक्रम में भागीदारी निभा रहे थे। 

उनका उत्साह एवं आत्मविश्वास देखने लायक थे। खासकर पहली एवं दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों का, क्योंकि दाखिले के बाद  वे पहली बार स्कूल आए थे। उनमें पूरे स्कूल परिसर को देखने की उत्सुकता थी । 

अरविंदबाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ.आशीष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना करते हुए सभी सहभागी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया।

समाचार 1976827485041491088
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list