विश्व सिंधी सेवा संगम ने वृद्धाश्रम में बांटे कपड़े, मिठाई और भोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_55.html
महिला टीम के साथ वृद्ध महिलाएं हो उठी भावुक
नागपुर। विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र टीम के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की अध्यक्षता में नागपुर डिस्ट्रिक महिला टीम द्वारा वृद्ध आश्रम, यू कैंसर हॉस्पिटल कलमना रिंग रोड ईटा भट्टी चौक, बोधी ट्री, ओल्ड एज में कुछ पल खुशी से बिताए वृद्धजनों की आरती पूजा कर उन्हें अल्पाहार और वस्त्र मिठाई भेंट दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दीप्ति वासवानी उपस्थित थे।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया की हमें 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के रूप में न मनाकर मातृ पितृ पूजन दिवस के रुप में मनाया जाए। आज की युवा पीढ़ी को हमारी भारतीय संस्कृति से अवगत कराया जाए। वैलेंटाइन डे यह हमारी भारतीय संस्कृति का त्योहार नहीं है। इसलिए उन्हें अपनी संस्कृति से अवगत कराया जाए। अपने माता पिता के प्रति प्यार व कर्तव्य से युवा पीढ़ी कोअवगत कराया जाए। प्रताप मोटवानी ने कहा हमे पाश्चात्य जगत की नकल वेलेंटाइन डे का बहिष्कार करना चाहिए।
महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष श्रीमती भाग्यश्री खेमचंदानी, नागपुर जिला महिला टीम की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बजाज, सचिव श्रीमती दिव्या जगुजा, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती वंशिका केसवानी, उपाध्यक्ष श्रीमती साक्षी लालवानी, श्रीमती मधु केसवानी, श्रीमती सुनीता देवानी, श्रीमती मधु रामचंदानी, श्रीमती मंजू पंजवानी, श्रीमती किरण जिवनानी, श्रीमती मोनिका तेजवानी, श्रीमती नेहा आहूजा, श्रीमती पूनम आहूजा, श्रीमती दीपा रामानी, कु.संस्कार देवानी नागपुर टीम की अध्यक्ष पूजा मोरियानी, उत्तर नागपुर महिला टीम की अध्यक्ष श्रीमती विधि ग्वालानी सभी ने वृद्धों को सामग्री बांटकर आत्मिक सुख की अनुभूति की वृद्धों से परिवार सदस्य समान व्यवहार कर स्नेहपूर्वक बात की जिससे वृद्धजनों की भावुक हो उठे सभी की आंखें नम हो गई। सभी सदस्यगणों ने बुजुर्गों से बहुत सारा आशीर्वाद प्राप्त किया। मंच संचालन श्रीमती दिव्या जगुजा द्वारा किया गया।