नक्सलग्रस्त गांव में जरूरत की वस्तुओं का किया वितरण
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_5.html
नागपुर। माउली सेवा मित्र मंडल, पुलक मंच परिवार नागपुर एवं अमरस्वरूप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नक्सलग्रस्त क्षेत्र गड़चिरोली जिले के पेरामिली गांव में साड़ियां, कंबल, शैक्षणिक साहित्य, क्रीड़ा साहित्य, नाश्ता, साबुन सहित अन्य जरूरत की वस्तुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर गांव के छोटे बच्चों को नए वस्त्र भी दिए गए। कार्यक्रम में आए हुए सभी गांव वासियों के तथा संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य के चेहरों पर खुशी के भाव झलक रहे थे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव वरभे, मोहिनी देशपांडे, राजेश पदलमवार, पल्लवी कोरटकर, कांचन भालेकर, मुडे काका, संदीप तिजारे, डॉ. बालबुधे, मनोज चावरे, श्यामला मस्के, नलिनी वंजारी, सुहास खरे, सुरेन्द्र खरे, अंकित गायकवाड, मनोज बंड, शरद मचाले, अर्चना कोट्टेवार का सहयोग प्राप्त हुआ। पेरामिली गांव में पुलिस विभाग के राजेश जाधव सहित अन्य ने सभी का स्वागत किया और जलपान की व्यवस्था की।