देखो आया बसंत : उभरते सितारे में संगीत का हुआ कार्यक्रम
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_47.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उभरते सितारे, जिसके अंतर्गत संगीत का बहारदार कार्यक्रम 'देखो आया बसंत' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती विनंती वीरेश सोलंकी अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इनका स्वागत संयोजिका वैशाली मदारे ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने उभरते सितारे उपक्रम को आज समाज में अत्यंत आवश्यक बताया, जहां नवोदित कलाकार अपनी कला को मूर्त रूप दे सकते हैं और जीवन में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
तत्पश्चात, संपूर्णा रे मंडल ने बसंत पर अपनी स्वरचित कविता सुनाई। चाणाक्ष चतुर्वेदी, परिणीति चतुर्वेदी, आकाश मनपुखानी, आर्या राउत, उद्देश बागड़े, अन्विता राऊत, अनुष्का फूलझेले, स्पंदन रे मंडल , रेखा जोशी, मीनाक्षी केसरवानी, श्रद्धा चिंचोलकर ने अपने शानदार गीतों से सबका दिल जीत लिया। आद्या भिसे, आदित्य बादमें और संपूर्णा रे मंडल ने दिलकश नृत्य का प्रदर्शन किया।
उद्देश बोबडे ने तबला वादन किया। संदीप भोंगाडे ने मिमिक्री पेश की। आद्या भिसे और आदित्य बादमें को डीआईडी डांस इंडिया डांस कंपटीशन में चयन होने के लिए सभी ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। नवोदित कलाकारों को कृष्णा कपूर, ज्योत्सना मांडवगडे, विरेश सोलंकी, सुभाष पुरकाम, संदीप बागड़े, कल्याणी बागड़े, पूनम पाडिया, बाबा खान, महेंद्र आगरकर, सीमा लूहा, लिपिका चक्रवर्ती, करूणा आटे, शालिनी तेलरांधे, आनंद डोंगरे, घनश्याम नन्हई ने बच्चों को बहुत सराहा।
कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर और नंदिनी सुदामल्ला ने सहयोग दिया। वैशाली मदारे ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक युवराज चौधरी ने किया।