Loading...

सच्चो सतरामदास सेवा मिशन का उपक्रम


दुर्गा माता मंदिर सुखधाम में स्वास्थ्य शिविर

नागपुर। सच्चो सतरामदास सेवा मिशन की ओर से जयताला दुर्गा माता मंदिर, येरला स्थित सुखराम धाम में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में वैक्सीन के साथ  निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी. अपने मार्गदर्शन में चिकित्सकों ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे. बदलते मौसम के कारण मौजूदा हालात में विशेष सावधानी बरते. सेवा कर्म, दान धर्म पर अमल करते हुए मिशन की ओर से वर्षों से शिविर का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा हैं. 


शिविरो में माधव नेत्रालय, डॉ. थारवानी, डॉ. गिरीश मोटवानी, डॉ. अमन खुराना, डॉ. चारु आहूजा, डॉ. सन्नी खुराना, डॉ अशोक झंबानी, डॉ अनिल सेवानी ने अपनी सेवाएं प्रदान की. धाम में साईं ने चिकित्सको का सत्कार किया. दादा घनश्यामदास कुकरेजा की ओर से चश्मे, आशा मेडिकोज, भारत एजेंसी , सनाया, अमित थारवानी की ओर से दवाइयों की सेवा दी गयी. 

दिलीप सावलानी, अनिल सेवानी,  रितेश कुकरेजा, प्रदिप बालानी, पूजा समर्थ मोरयानी,  रक्षदा, कोमल, पूनम, सुनीता, महक थदानी, प्रेम नारवानी, सेवक, सुनीता, ईशा, अंजली ने सेवा कार्य मे सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. चिकित्सकों ने जांच उपरांत सलाह मरीजों को दी. शिविर में सनफ्लू, एम एम आर, रुबिला, एच बी एच आई बी, थाइराइड सहित अन्य बीमारियों की मरीजों को निःशुल्क वैक्सीन, ड्राप एवं दवाइयां दी गयी.

समाचार 476242408835431132
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list