Loading...

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर अत्याधिक : डॉ. रमाकांत तायड़े


विश्व कैंसर दिवस पर व्याख्यान और कार्यशाला का हुआ आयोजन

नागपुर। विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को पूरे विश्व मे मनाया जाता है। इस अवसर पर पूरे विश्व के सिंधी समाज का संघठन विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र महिला टीम ने वीएसएसएस के नव निर्मित कांफ्रेंस सभागृह में विश्व कैन्सर दिवस के उपलक्ष्य में  कैंसर पर सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा कैंसर पर परिचर्चा और व्याख्यान रखा। 


महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की अध्यक्षता में नागपुर के सुप्रसिद्ध डॉ. रमाकांत तायड़े, और डॉ. गौरव अग्रवाल सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम डॉक्टरों का तथा कार्यक्रम अध्यक्ष मोटवानी का बुके देकर सत्कार डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी,सुनीता जेसवानी साक्षी थारवानी,, विद्या बाखरू, मुस्कान थारवानी, अनिता नागवानी, महाराष्ट्र युवा महिला टीम अध्यक्ष रीथ रूपानी, महासचिव शिल्पा तलरेजा, कार्यकम सयोंजक नितिन जेसवानी ने किया। 


कार्यक्रम अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने महाराष्ट्र महिला टीम की तारीफ कर कहा कि कैंसर जैसी बीमारी पर कार्यशाला से सभी को बेहद ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त होंगी। भविष्य में अलग अलग सुप्रसिद्ध डॉक्टरों के व्याख्यान रखे जाएंगे, प्रतिमाह एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी, मोटवानी ने डॉ. तायड़े और डॉ. अग्रवाल का अभिनंदन किया दोनों डॉक्टरों का विस्तृत परिचय महासचिव साक्षी थारवानी ने किया 

तत्पश्चात डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस, 2008 में लिखे गए विश्व कैंसर घोषणा के लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) के नेतृत्व में कार्यरत है। विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर और बीमारी के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। 

वैसे तो कोरोना हर वर्ग के लोगों को अपना निशाना बनाता है, लेकिन ऐसे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें खास सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर ऐसे कैंसर रोगियों को तो और ज्यादा सावधान रहना चाहिए, जो ब्लड कैंसर की समस्या से जूझ रहे हैं। हाल ही में आए एक शोध की मानें, तो अन्य कैंसर रोगियों की तुलना में ब्लड कैंसर के रोगियों में कोरोना संक्रमण और मौत का खतरा 57 फीसदी अधिक होता है। शोध कहता है 

न्यूयॉर्क के मोंडफोर मेडिकल सेंटर में वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमण को लेकर कैंसर रोगियों पर एक शोध किया। शोध में कैंसर से जूझ रहे 218 मरीजों को शामिल किया गया। ये सभी मरीज अलग-अलग प्रकार के कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें कोरोना भी हुआ था।

शोधकर्ताओं ने इन मरीजों को बीस दिनों तक निगरानी में रखा और पाया कि 20 दिन में 61 मरीज की मौत हुई, जिनमें आधे से ज्यादा ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे। कोरोना से कैंसर रोगियों की मौत का ये आंकड़ा 28 फीसदी था, जबकि अमेरिका में कोरोना से हुई सामान्य मौत की दर 5.8 फीसदी थी। अमेरिका के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के मुताबिक ऐसे लोग जिनका कैंसर का उपचार पहले हो चुका है या चल रहा है, उन्हें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। डॉ. तायड़े ने महिलाओं को सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वह भी कैंसर जैसी बीमारी को हरा चुके है अभी वह सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैन्सर की जांच और उसका निदान करते है। सभी महिलाओं ने 45 वर्ष के बाद आईने में इसकी जांच करनी चाहिए शुरुवात में यह पूरी तरह क्योर हो जाता है। देश विदेश में कैंसर के मरीज बेहद बढ़ रहे है। डॉ. तायड़े और डॉ. अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी दी और बचाव के तरीके बताए और किसी जरूरतमंद को सरकारी मदद की जानकारी और सहयोग के आश्वासन दिए उन्होंने सभी उपस्तिथजनों के प्रश्नों के जवाब देकर उन्हें सरल शब्दों में उन्हें संतुष्ट किया।

इस अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र का सी ए रोड पर हनी अर्जुन कौशल्या टावर में कॉन्फ्रेंस सभागृह का उदघाटन रिबिन कांट दादा विजय केवलरमानी और प्रताप मोटवानी ने शुभारंभ किया। विश्व कैंसर दिवस की कार्यशाला और व्याख्यान समारोह में वीएसएसएस की राष्ट्रीय पदाधिकारी  एडवोकेट मीरा भंभवानी, अंतराष्ट्रीय पदाधिकारी वर्धा के भगवानदास आहूजा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

प्रमुखता से वीएसएसएस महिला टीम महाराष्ट्र  अध्यक्ष डॉ. भाग्यश्री खेमचंदानी, कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता जेसवानी और महासचिव साक्षी थरवानी , वीएसएस युवा महिला टीम अध्यक्ष रीथ रूपाणी, महासचिव शिल्पा तलरेजा विदर्भ महिला टीम अध्यक्ष श्रीमती कंचन जगयासी, महासचिव रिचा केवलरमानी, मोनिका मेठवानी, वीएसएस नागपुर शहर के अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा, महासचिव लखमीचंद थावानी, महाराष्ट्र महिला टीम की उपाध्यक्ष विद्या बाखरू, 

किरण तोतलानी, मुस्कान थारवानी, अनीता नागवानी, मीता चावला, आशा लालवानी,महाराष्ट्र युवा टीम उपाध्यक्ष नितिन जेसवानी, नागपुर महिला टीम की अध्यक्ष पूजा मोरयानी, विधि मोटवानी, भारती पंजवानी, नीता जेसवानी, पश्चिम नागपुर की अध्यक्ष विधि ग्वालानी और उनकी टीम, हितेश जेसवानी पीआरओ वीएसएसएस टीम सहित पूर्व नागपुर महिला उपाध्यक्ष भावना दयानी प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे। 

इस अवसर पर डायनामिक मिसेज अंकिता आदित्य सारडा का उनकी उपलब्धि हेतु मोटवानी ने बुके देकर सत्कार किया। इस अवसर पर वीएसएसएस टीम के भारी संख्या में भाई-बहने उपस्तिथ थे।
अंत मे कार्यक्रम अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में सभी को डाक्टरों की हिदायते मानने और कैंसर जैसी बीमारी को दूर रखने हेतु सावधानी और परहेज करने का आज संकल्प करवाया। आभार प्रदर्शन डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, सुनीता जेसवानी और साक्षी थारवानी ने किया।
समाचार 5760543570549884730
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list