Loading...

स्वर सम्राज्ञी लता दीदी की डाक टिकट निकालने की मांग


नागपुर। भारत रत्न तथा स्वर सम्राज्ञी लतादीदी मंगेशकर के छायाकिंत फोटो की डाक टिकट निकालने की मांग को लेकर आज 8 फरवरी को भूषण दडवे - अध्यक्ष अखिल भारतीय सर्व वर्गीय कलार समाज की और से उपाध्यक्ष भाजपा नागपुर शहर और जागृत सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को विभागीय आयुक्त नागपूर तथा दुरसंचार मंत्री श्री अनुराग ठाकूर को नागपुर की जिल्हाधिकारी आर. विमला की ओर से लेखी निवेदन दिया। 

जिल्हाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा की आपकी भावना से अवगत कराने हेतू तुरंत निवेदन भेजने का आश्वासन दिया। उसी प्रकार डायरेक्टर जनरल इंडिया पोस्ट, डाक भवन, संसद मार्ग, न्यु दिल्ली और केंद्रीय सडक मंत्री श्री नितीन गडकरी को भी स्पीड पोस्ट द्वारा निवेदन भेजा गया है।

समाचार 401446829630736024
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list