स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल ने दी श्रद्धांजलि
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_36.html
नागपुर /सावनेर। स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल हेती (सुरला) ने भारत रत्न स्वरकोकिला लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पंचतत्व में लीन हो चुकी लता दीदी के दुखद निधन की खबर पूरे देश में फैलते ही सर्वत्र शोक की लहर फैल गयी। स्कूली विद्यार्थियों ने दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा होते ही ऑनलाइन श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कुछ ने लता दीदी के रेखाचित्र बनाए तो कुछ ने उनके गीतों के द्वारा श्रद्धांजलि दी। कुछ विद्यार्थियों ने पीपीटी बनाएं और स्कूल के साथ साझा किये।
स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र ने लता दीदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि लताजी के निधन के साथ संगीत के स्वर्णिम युग का भी अंत हो गया। 92 वर्षी लता जी का रविवार 6 फरवरी की सुबह मुंबई ब्रीचकैंडी अस्पताल में दुखद निधन हुआ। मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। 28 सितंबर 1929 को इंदौर के एक संगीत प्रेमी परिवार में उनका जन्म हुआ था। मात्र 13 वर्ष की उम्र में पूरे परिवार की जिम्मेदारी उस समय उन पर आ गई जब पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर का निधन हो गया।
अपने 7 दशक के लंबे कैरियर में लता जी ने करीब 30 हजार से ज्यादा गीत गाए। 3 बार उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 4 फिल्मफेयर अवार्ड, फिल्मफेयर लाइफ टाइम अवॉर्ड, पदम भूषण और भारतरत्न से वे पुरस्कृत हुई। पेडर रोड स्थित प्रभुकुंज बिल्डिंग में रहने वाली लताजी पूरे भारत की बेटी थी। कोरोना पॉजिटिव लताजी निमोनिया से भी पीड़ित थी। सुर साम्राज्ञी लताजी ने 7 दशक के फिल्मी कैरियर में नूतन नरगिस, मीना कुमारी, वहीदा रहमान, आशा पारेख, शर्मिला टैगोर, वैजयंती माला, रेखा, राखी, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, प्रीति झिंटा सहित सैकड़ों नायिकाओं के लिए अपनी आवाज दी।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी अपनी श्रद्धांजलि दी।स्कूल के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे दैनिक पत्रों से लताजी के संदर्भ में प्रकाशित सचित्र सामग्री का संकलन करें और फाइल तैयार कर स्कूल के साथ साझा करें। स्कूल के संस्थापक पूर्व कृषिमंत्री रणजीत बाबू देशमुख ने नम आंखों से दीदी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने लताजी के निधन को देश के लिए अपूर्तनीय क्षति कहते हुए श्रद्धांजलि दी।