मेहनत और संघर्ष को संघर्ष न मानें यही सफल जीवन का रहस्य : तलरेजा
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_35.html
नागपुर। सफलता को हर कोई हासिल करना चाहता है। जो भी सफलता के रहस्य को समय से पहले सीख जाता है वह जल्द सफल हो जाता है। सदैव बड़ा और अच्छा सोचें। हमेशा बड़ा लक्ष्य लेकर चलें और केवल अच्छी बातों को याद करें तो सब अच्छा ही होगा....लगातार मेहनत करते रहें, अपने संघर्ष को संघर्ष न मानें तो सफलता आपके लिए आसान हो जाएगी। उपरोक्त उद्गार नागपुर के प्रसिद्ध व्याख्यानकर्ता वाधनदास तलरेजा के थे।
वे नगर के सिंधी कलाकारों की संस्था सिंधुड़ी यूथ विंग व सिंधुड़ी सहेली मंच तथा सुहिणा सिंधी पूना के संयुक्त तत्वावधान में फेसबुक पर 'सफल जीवन के रहस्य' विषय पर उनके प्रेरक व्याख्यान के आॅनलाइन आयोजन में अपने विचार प्रस्तुत कर रहे थे। सिंधुड़ी यूथ विंग के संस्थापक संयोजक तुलसी सेतिया के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या तेजिंदर ओबेराय थी। सुहिणा सिंधी पूना के अध्यक्ष पीतांबर पीटर ढलवानी तथा सिंधुड़ी यूथ विंग के संयोजक व लेखक किशोर लालवानी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि तेजिंदर ओबेराय कहा कि जो काम मन को भाए जीवन में वही व्यवसाय के रूप में चुनें। जिस कार्य में आपकी रुचि नहीं है उसे व्यवसाय बनाने से आपकी अभिरुचि भी पूरी नहीं होगी तथा व्यवसाय में भी हम अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाएंगे। सिंधुड़ी यूथ विंग के संयोजक व लेखक किशोर लालवानी ने बताया सफल होना मुश्किल नहीं होता है लेकिन आसान भी नहीं होता है। सफलता के लिए हमें खुद से हर रोज लड़ना होता है।
अपनी और दूसरों द्वारा की गई गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना ही सफलता का रहस्य है। लेकिन जब गलतियों की बात आती हैं तब हर कोई अपनी नहीं बल्कि दूसरों की गलतियों को ढूंढते रहते हैं और सीख लेने के बजाय ताना मारते रहते हैं। लेकिन जो उन गलतियों से सीखता है वह कामयाबी का स्वाद ज़रूर चखता हैं। सुहिणा सिंधी पूना के अध्यक्ष पीतांबर पीटर ढलवानी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि दादा वाधनदास तलरेजा जी की प्रेरक बातों से ओत प्रोत विचारों को सुनने का इंतज़ार भारत के अलावा अन्य देशों के दर्शर्को को भी रहता है। कार्यक्रम की प्रस्तावना व सफल संचालन तुलसी सेतिया ने किया।