जेसीआई नागपुर मेट्रो की प्रशिक्षण संगोष्ठी कार्यशाला
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_3.html
नागपुर। जेसीआई नागपुर मेट्रो ई.पी.एस. प्रशिक्षण संगोष्ठी की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जोन ट्रेनर और पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक मल्टी लोम ट्रेनिंग जेएफएम जीवी आनंद शर्मा भारतीय ने इसमें कई कौशल सिखाए।
कार्यशाला में 25 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जे.सी. नीताली तागड़े, एचजीएफ. लोकेश नंदेडकर, सचिव जे.सी. लकिशा कुंदन, कोषाध्यक्ष जे.सी. विजय कुमार, उपाध्यक्ष जे.सी. आरती राउत,
जे.सी.राज बोधी, जे.सी.ममता कराडे, जे.सी. प्रशांत निनेवे, जे.सी.ललिता तगड़े और निदेशक जे.सी. विजयलक्ष्मी हजारे, जे.सी.सुवर्णा मानेकर, जे.सी.जॉयती लिंगयत, जे.सी.उषा गिंगुले, जे.सी.राजेंद्र वाड्यालकर, जे.सी.कीर्ति बेलकर, जे.सी. अमोल खोबरागड़े की उपस्थिति रही।
विशिष्ट अतिथि एचजीएफ.उषा नंदेडकर, पूर्व अध्यक्ष जे.सी. प्रीति प्रधान, जे.सी.लक्ष्मीकांत, जे.सी. पी.आर भोस्कर ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम का सम्मान किया।