वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष मोटवानी ने की नई नियुक्तियां
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_28.html
नागपुर युवा टीम में अध्यक्ष पद पर मालविका फुलवानी और विनय चावला नियुक्त
नागपुर। महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने नागपुर के दो बेहद ही सक्रिय और प्रख्यात व्यक्तित्व को पूरे विश्व के सिंधी समाज के एकमात्र संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष नियुक्त किए है। नागपुर की प्रख्यात डायटिशन मालविका फुलवानी को महिला युवा टीम अध्यक्ष और नागपुर के चर्चित मोटिवेशनल स्पीकर विनय चावला को युवाओं का अध्यक्ष मनोनित किया है।
विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने नई नियुक्तियां करते हुए महाराष्ट्र युवा टीम में स्मार्ट विदर्भ पेपर के संचालक मोहित भोजवानी बने विश्व सिंधी सेवा संगम युवा टीम उपाध्यक्ष, अमरावती के मोहित भोजवानी को महाराष्ट्र उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की है।
मोटवानी ने सभी को बधाई अभिनंदन कर बताया कि युवा टीम के सभी पदाधिकारी बेहद ही सक्रिय और सुप्रसिद्ध समाजसेवी है। इनके नेतृत्व में युवा टीम बेहतरीन कार्य करेगी। युवा हमारे देश की आन बान, शान है। सभी ने अपनी नियुक्ति हेतु महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी का आभार माना है।