सिंधी बोली और संस्कृति को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य : मोटवानी
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_19.html
महाराष्ट्र वीएसएसएस के कॉन्फ्रेंस सभागृह का हुआ उदघाटन
नागपुर। विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र का सीए रोड पर हनी अर्जुन कौशल्या टावर में 2 फरवरी बुधवार के शुभ दिन कॉन्फ्रेंस सभागृह का उदघाटन समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने की। रिबिन कांट दादा विजय केवलरमानी और प्रताप मोटवानी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर वीएसएसएस की राष्ट्रीय पदाधिकारी एडवोकेट मीरा भंभवानी, अंतराष्ट्रीय पदाधिकारी वर्धा के भगवानदास आहूजा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
वीएसएसएस महिला टीम महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ. भाग्यश्री खेमचंदानी, कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता जेसवानी और महासचिव साक्षी थरवानी ने कहा कि गर्व का विषय है हमारी महाराष्ट्र टीम को नागपुर में बेहतरीन आफिस और मीटिंग सभागृह उपलब्ध है, जहाँ अब हम सारी एक्टिविटी भव्य स्तर पर करेंगे वीएसएसएस युवा महिला टीम अध्यक्ष रीथ रूपाणी, महासचिव शिल्पा तलरेजा ने भी हर्ष प्रकट कर कहा कि मीटिंग सभागृह से हमे समाज के विविध कार्यक्रम करने में सुविधा होंगी, युवा महिला टीम अब प्रतिमाह एक कार्यक्रम जरूर करेगी।
विदर्भ महिला टीम अध्यक्ष श्रीमती कंचन जगयासी, महासचिव रिचा केवलरमानी मोनिका मेठवानी वीएसएस नागपुर शहर के अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा, महासचिव लखमीचंद थावानी, महाराष्ट्र महिला टीम की उपाध्यक्ष विद्या बाखरू, किरण तोतलानी, मुस्कान थारवानी, अनीता नागवानी, मीता चावला, आशा लालवानी, महाराष्ट्र युवा टीम उपाध्यक्ष नितिन जेसवानी,
नागपुर महिला टीम की अध्यक्ष पूजा मोरयानी, विधि मोटवानी, भारती पंजवानी, नीता जेसवानी, पश्चिम नागपुर की अध्यक्ष विधि ग्वालानी और उनकी टीम, हितेश जेसवानी पीआरओ वीएसएसएस टीम सहित पूर्व नागपुर महिला उपाध्यक्ष भावना दयानी सभी ने सभागृह की सराहना कर महाराष्ट्र अध्यक्ष मोटवानी का इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर डायनामिक मिसेज अंकिता आदित्य सारडा का उनकी उपलब्धि हेतु मोटवानी ने बुके देकर सत्कार किया।
इस अवसर पर वीएसएसएस टीम के कई भाई - बहने उपस्तिथ थे। उदघाटन समारोह के अतिथि दादा विजय केवलरमानी ने सभागृह की तारीफ कर कहा कि समाज की सेवा के लिए यह बढ़िया कारगर रहेगा। उन्होंने कहा वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इस सभागृह में आयोजित किसी प्रोग्राम में लेकर आएंगे। अंत मे कार्यक्रम अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने सभी को बधाई देकर कहा कि अत्याधिक खुशी का अवसर है कि आज महाराष्ट्र टीम का मीटिंग सभागृह कॉन्फ्रेंस सभागृह मेरे कामर्शियल बिल्डिंग हनी अर्जुन कौशल्या टावर में प्रथम फ्लोर पर मेन रोड साइड जहां से मेट्रो निकलती है यह पूर्व नागपुर की शान और सबसे बेस्ट कामर्शियल है जिस तरह महाराष्ट्र टीम पूरे विश्व मे प्रथम स्थान पर है वैसे ही हमारी आफिस और मीटिंग हाल भी नम्बर एक है।
आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आज की तारीख 2/2/2022 बुधवार बेहद लकी तारीख और दिन है। मेरा जन्मदिन 2 अगस्त को है हमारी बिटिया रीथ रूपानी के अंक विज्ञान के अनुसार आज बेहद ही वर्ष का शुभ दिन है आज मीटिंग हाल का उदघाटन बेहद ही शुभ है। मोटवानी ने सभी का अभिनंदन किया।
वीएसएसएस के बैठक कक्ष उद्घाटन के बाद सभी को पेड़ा प्रसाद खिलाकर मुंह मीठा करवाया। सभी ने मीटिंग सभागृह की तारीफ की। अंत मे आभार प्रदर्शन डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, सुनीता जेसवानी और साक्षी थारवानी ने किया।