बसंत बयार संग सरस्वती को नमन...
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_17.html
अंतरंग महिला चेतना मंच की सफल रही परिचर्चा
नागपुर। अंतरंग महिला चेतना मंच के पाक्षिक साहित्यिक उपक्रम के अन्तर्गत 'बसंत बयार संग सरस्वती को नमन' इस विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कवयित्री सुधा राठौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम संयोजिका डाॅ. स्वर्णिमा सिन्हा ने अपनी प्रस्तावना में वासंतिक परिवेश को साकार किया एवं रोचक संचालन से सखियों के मन में उल्लास का संचार किया। अन्तरंग संयोजिका द्वय श्रीमती सुनीता गुप्ता, शगुफ्ता काजी एवं सह संयोजिका रंजना श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा द्विगुणित कर दी।
वसंत ऋतु का रमणीय एवं अनुरागी पक्ष उद्घाटित करते हुये सखियों ने उसके साहित्यिक पौराणिक एवं नैसर्गिक सौंदर्य को पटल पर उकेरा। गूंगी सृष्टि को वाणी देने के लिये ब्रह्मा द्वारा देवी सरस्वती का आह्वान, वसंत का गीतिकाव्यात्मक वर्णन तथा कुछ अनूठे संदर्भ, चर्चा के रचनात्मक उद्देश्य पर मुहर लगा गये। श्रीमती भारती रावल की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का सुरम्य शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर सर्व श्रीमती डाॅ. कृष्णा श्रीवास्तव, इन्दिरा किसलय, दीप्ति कुशवाह, निर्मला पाण्डे, मधुबाला श्रीवास्तव, मधु सिंघी, पूनम बहल, प्रिया सिन्हा, सरोज गर्ग, रेखा तिवारी, उमा हरगन, रीमा चड्ढा, संगीता अंजुम, सुधा राठौड़, लक्ष्मी वर्मा, भारती रावल, अंजना गुप्ता, संजीता गुप्ता, रूबी दास, सीमा काचोरे, रीतू आसई, रतना जयसवाल, सुनीता केसरवानी, किरण हटवार, रेशम मदान, रीतू शर्मा, रश्मि मिश्रा, चंद्र कला भरतिया, कविता कौशिक आदि सखियों ने अपनी शानदार एवं स्फूर्त सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया और श्रीमती पुष्पा पाण्डेय द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।