सखी साहित्य परिवार की आॅफ लाइन मासिक गोष्ठी संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_16.html
नागपुर/जोरहाट। राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. दीपिका सुतोदिया सखी के मार्गदर्शक में सखी साहित्य परिवार जोरहाट इकाई की आॅफ लाइन मासिक गोष्ठी आयोजित की गई, मंच की नौ सदस्यों ने हिस्सा लिया। जोरहाट असम की अध्यक्षा ममता गिनोड़िया की देखरेख में सीता अग्रवाल के घर पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
मंच की सदस्याओं ने करोना महामारी तथा अन्य बीमारियो का जिक्र किया। इन बिमारी के विभित्स रुप का जिक्र भी किया साथ ही निडर होकर काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया,कारण कि हम सब कब तक डरते रहेंगे ? सावधान रहें इस पर भी अपने बहुमूल्य विचारों को रखा और गीता गौशाला में जाकर गायों के निमित्त कुछ करने पर विचार किया गया। वो अगले महीने के लिए रखा है।
काव्य गोष्ठी में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी ममता गिनोड़िया ने रानी लक्ष्मीबाई पर कविता सुनाई,
सुनिला भडेच ने एक बहुत ही सुन्दर भजन प्रस्तुत किया। सीता अग्रवाल ने एक लघुकथा सुनाई, किरण भडेच और रेखा भडेच ने हरिवंशराय बच्चन की कविता सुनाई, पुष्पा अग्रवाल ने कोरोना पर काव्य पाठ किया, किरण ढंढारिया ने चुटकुला सुनाया और एक भजन प्रस्तुत किया।
मधु बायलवाल ने शायरी सुनाई और उर्मिला तोषनीवाल ने लोकगीत गाकर सुनाया। सभी जन ने एक दूसरे से सुरक्षित रहते हुए स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दी। ममता गिनोड़िया ने सबको धन्यवाद ज्ञापन कर गोष्ठी का समापन किया और एक नया प्रोजेक्ट पर ध्यान आकर्षित कराया।