Loading...

आर. डी. बर्मन के गीतों से सजी संध्या


हार्मोनी इवेंट्स का संगीत शो 

नागपुर। विख्‍यात संगीतकार आर. डी. बर्मन ने पने संगीत की जादू से तीन पीढ़ियों को आनंद दिया है। उन्‍होने संगीत दिये ऐसेही कुछ गीतों को प्रस्‍तुत कर गायकों ने हार्मोनी इवेंट्स प्रस्तुत 'आर. डी बर्मन प्लेटिनम कलेक्‍शन' यह प्रसिद्ध संगीतकार आर. डी. बर्मन द्वारा संगीत दिये गये गीतों का कार्यक्रम  प्रस्‍तुत किया गया। 

इस कार्यक्रम की संकल्पना हार्मोनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ ने की थी, जबकि संयोजन स्वाती खडसे का था। अमोल वाकोडे, संजय पलसोदकर, राजेश वाडेकर, प्रफुल्ल इंगले, तुषार रंगारी, साक्षी त्यागी, अस्मिता शिवलकर, विद्या गावंडे और धीरज पारपल्लिवार के साथ आमंत्रित गायक मोहम्मद मुनाफ ने विभिन्न गीतों का प्रदर्शन किया। यह शो हार्मोनी परफार्मिग स्टूडियो से फेसबुक लाइव किया गया। 

शो की शुरुआत धीरज ने ये जमीं गा रही है इस गाने के साथ की। मोहम्मद मुनाफ ने वादिया मेरा दामन, मैने पुछा चांद से, का हुआ तेरा वादा जैसे लोकप्रिय गानों का प्रदर्शन किया और शो में रंग भरे । स्वाती खडसे ने सोलो सॉन्ग तेरे बीना जिया के साथ सह गायकों के साथ कुछ युगल भी प्रस्‍तुत किए। गायकों ने एक अजनबी हसिना से, सच मेरे यार है, तेरे बिना जिया, कुछ ना कहों, गुलाबी आंखे, समुंदर में नहां के, मेरा कुछ सामान  जैसे एक के बाद एक गीत का प्रदर्शन किया । मोहम्मद मुनाफ द्वारा क्‍या हुआ तेरा वादा गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 

इस इवेंट को श्वेता शेलगांवकर ने होस्ट किया । कीबोर्ड पर महेंद्र ढोले, गिटार पर मनोज विश्वकर्मा, तबले और ढोलक पर प्रशांत नागमोते, ऑक्टोपैड पर महेंद्र वाटकुलकर, कांगो पर राजेश धामनकर ने संगत की। ध्‍वनी व्‍यवस्‍था हर्षल पराते ने संभाली जबकि मनोज पिदडी का तकनीकी सहयोग मिला।

कला 1476397375873152045
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list