जरूरतमंदों में कंबलों का वितरण
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_8.html
जेसीआई नागपुर मेट्रो का हम साथ साथ ही अभियान
नागपुर। जेसीआई नागपुर मेट्रो की ओर से साईं मंदिर के पास जरूरतमंदों में गर्म कपड़े और कंबल वितरित किये गये. अध्यक्ष जे.सी. निताली टैगडे, सचिव लकीशा कुंदन, उपाध्यक्ष जे.सी.प्रशांत निनावे, निदेशक जे.सी. राजेंद्र वाडयालकर, जे.सी.कीर्ति भेलकर, जे.सी.वाणी, जे.सी.राजश्री , संस्थापक अध्यक्ष जेए.फ.एम जी.वी. आनंद शर्मा इस आयोजन में सहभागी हुए।
संस्था द्वारा जनवरी से इस कार्यक्रम को "हम साथ साथ ही" के रूप में मार्च तक चलाया जाता हैं। संस्था की ओर से अन्य कई सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला निरंतर आरंभ है.