Loading...

विश्व सिंधी महासम्मेलन का चौथा वर्ष ऐतिहासिक एवं यादगार रहा


महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी 72 देश और 28 राज्यों से बेस्ट स्टेट प्रेसिडेंट अवार्ड से सम्मानित

नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले विश्व सिंधी सेवा संगम का 7 से 9 जनवरी अम्बिवली सहारा सिटी में 4 था अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन बेहद ही ऐतिहासिक यादगार और भारी सफलता से आयोजित हुआ। पूरे देश विदेश से सिंधी समाज की सेलेब्रिटी पदाधिकारी और सदस्य सम्मिलित हुए। वीएसएसएस केंद्रीय टीम के दादा गोपालदास सजनानी ग्रेट और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने वाले मजबूत इरादे और सिंधी समाज के लायन समान लायन डॉ राजू मनवानी, अनूप थारवानी, भरत वटवानी, उषा दीदी सजनानी की मजबूत पूरी  टीम ने सम्मेलन को ऐतिहासिक यादगार बनाया।


अत्याधिक खुशी का अवसर यह रहा महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी को बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड, इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी, आर एस एस के वरिष्ठ दिल्ली से पधारे इंद्रेश कुमार अहमदाबाद के विधायक बलराम थावानी, उलासनगर के विधायक कुमार आयलानी, प्रेम बसंतानी नगराध्यक्ष हिंगणघाट और समाज के वरिष्ठ गणमान्य के हस्ते मिला। 


महाराष्ट्र टीम द्वारा 600 एक्टिविटी, सबसे ज्यादा सदस्य बनाने, ज्यादा सेंटर बनाने और बेहतरीन कार्य हेतु सम्मान कर प्रथम स्थान का राज्य और स्टेट प्रेसिडेंट मोटवानी को सम्मानित किया गया। प्रताप मोटवानी ने अवार्ड अपने महाराष्ट्र की पूरी टीम को समर्पित किया और बताया उनकी टीम की जबरदस्त एक्टिविटी से यह संभव हो पाया पूरी टीम का दिल से आभार माना। अमरावती के कँवर धाम के संत राजेश साई और उनके साथ तुलसी सेतिया भी सम्मेलन में सम्मिलित हुए उनका विशेष सत्कार किया उन्होंने अमरावती में 24 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम हेतु सभी को आमंत्रित किया


नागपुर के डॉ विन्की रुघवानी, दादा विजय केवलरामनी और हिंगणघाट के प्रेम बसंतानी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डॉ विन्की रुघवानी ने थेलेसिमिया पर जानकारी दादा विजय केवलरमानी ने सिंध मुक्ति बारे में जानकारी दी।सिंधी समाज के लोकप्रिय करीब 24 गायक और गायिकाओ को भी सम्मानित किया गया। जिसमे से प्रमुखता से  सुप्रसिद्ध विश्व विख्यात जतिन उदासी, मोहित लालवानी लता भगतानी, प्रेम भारतीय, दृष्टि कुकरेजा, राज जुरानी, पूनम कुकरेजा, मंजुश्री आसुदानी ,कमलेश कपूर, सरल रोशन है। 

दादा गोपालदास सजनानी डॉ राजू मनवानी, अनूप थारवानी, भरत वटवानी, उषादीदी सजनानी, नीतू कारिया, धनराज मगनानी, सिमरन आहूजा को सलाम है सिंधी समाज का यादगार ऐतिहासिक आयोजन को भव्यता के साथ बेहद सफल बनाया। महाराष्ट्र की टीम से 30 से ज्यादा  पदाधिकारियों को भी बेहतर कार्य द्वारा सम्मानित किया गया। 

महाराष्ट्र महिला टीम की डॉ हिना मुनियार, किरण रामनानी पुणे डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, सुनीता जेसवानी साक्षी थारवानी, महिला युवा टीम अध्यक्ष रीथ रूपानी, पुरुष युवा टीम अध्यक्ष मुकेश हिंदुजा, अधिवक्ता मीरा भम्भावनी, जलगांव से जानवी परसनानी, भगवानदास आहूजा, गणेश देवानी, नांदेड़ से हरीश भाई उनकी टीम दौंड से विवान कुकरेजा उनकी टीम महाराष्ट्र के अनेक शहरों पूना, मुम्बई, उल्हासनगर, जलगांव के पदाधिकारियों से महाराष्ट्र टीम को सर्वाधिक अवार्ड मिले नागपुर से उदय अकादमी के महासचिव प्रताप देवानी टीम के साथ उपस्थित थे उनको को भी सम्मानित किया और उन्होंने नागपुर में कार्य कर रही उदय अकादमी की विस्तृत जानकारी दी। 

अयोध्या में जिन्होंने दानदाताओं ने चांदी की ईंटे दान की उन्हें भी श्री इंद्रेश कुमार के हस्ते वी एस एस एस का मेडल पहनकर कर सम्मानित किया गया। श्री इंद्रेश कुमार ने सिंधु दर्शन यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मानसरोवर भी भारत मे पुनः आने के लिए सभी से संकल्प कराया। तीन दिन के महासम्मेलन में लायन डॉ राजू मनवानी ने कुशलता से संचालन कर मंत्रमुग्ध किया उन्हें सहयोग दिया अनूप थारवानी, भरत वटवानी, उषा दीदी सजनानी और विश्व विख्यात सेलिब्रेटी सिमरन आहूजा ने तीन दिन के यादगार कार्यक्रम में 5 सेशन और बेहद मनोरंजन कार्यक्रम और एम्बिवल्ली की खूबसूरत वादियों में सभी मंत्रमुग्ध हो उठे।
समाचार 5343100720589535718
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list