Loading...

वानाडोंगरी व गट ग्राम पंचायत सतगांव के सैकड़ों कार्यकर्ता राकांपा में शामिल


हिंगना। तालुका में वानडोंगरी नगर परिषद क्षेत्र और गट ग्राम पंचायत सतगांव के सैकड़ों भाजपा, शिवसेना और कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग और पूर्व विधायक विजय घोड़मारे पाटिल के नेतृत्व में विश्वास करते हुए राकांपा में शामिल हो गए। 

पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग और पूर्व विधायक विजय घोड़मारे पाटिल ने दुपट्टा पहनाकर प्रवेश करनेवाले सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया, मंच पर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति बाबनराव अवाले उपसभापति योगेश सातपुते नगरसेवक नारायण पाटिल डाखळे, नगरसेवक प्रशांत सोमकुवर, राकपा डीगडोह मंडल के अध्यक  प्रदीप कोटगुले, प्रदीप ठाकरे, सुधाकर धमांदे , अनूप दखले आदि उपस्थित थे.

प्रवेश कनेवालो में वानाडोंगरी से निहाल शेंद्रे, शुभम भांगे, निरशाद महाजन, गोलू सुरजोस, सतीश मेवणे, त्रिनल साल्वाटकर, आकाश निंबुलकर, हर्षल नागपुरे, राहुल बिंबालकर, मोहित कोहले, सूरज इटांकर, मनीष ढोबले, सुनील धुलेक, सोमकुवर, सोमकुवर से प्रेम मांके शामिल हैं।  आशीष वडास्कर, प्रणव वानखेड़े, शुभम रहाटे, राहुल बडकल, सोनू चंडेकर, सुशील गावंडे जबकि ग्रामपंचायत सातगाव से ग्राम पंचायत सदस्य बाबाराव वानखेड़े, नंदकिशोर कांबले, अरुण कोडापे, सुनीता गोडघाट, सुनीता भुसारी, पल्लवी कैकड़ी, भारत फरकड़े, वह विकास चंभरे , सतीश बावने, माणिक लुए, रूपेश कस्तूर, सागर सोंताके, अजय कस्तूर, रंगराव मनमोडे, नरेश चुटे, विजय मोहनकर, प्रमोद बोम्बले, मोरेश्वर वंधरे, भरत कुदमाते, राहुल कैकड़े, रोशन कैकड़े, अरुण कोडपे, पवन कैकड़े, कैलास, 

सुनील धुले संजय दमये, कमलाकर तुरंकर, स्वप्निल चौधरी, प्रभाकर बारस्कर, पृथ्वीराज बिधज़ोडे, विलास शेल्के, जगतराम हटवार, विनायक गिर्सवाले, योगेश सोनवणे, चेतन जीवतोड़े, शुभम वासे, रामचंद्र रास्कर, आकाश साहू, शशिकांत तिखरे, नरेंद्र वानकर,  , सुनील इंगोले, अरुण महाकुलकर, अरुण भोयर, प्रभाकर कटकड़ी, हरिश्चंद्र ढेंगरे, वसंतराव कोर्डे, दिवाकर कैकड़ी, सुधाकर भुसारी, दशरथ कांबले, निरंजन ढेंगरे, नंदकिशोर कांबले, बिपिन आवाले, यादव चाकोले, प्रदीप जंबुतकर, भानुदास खानदते, चावनदास खानदते, , महेश पाले, रामभाऊ उरकुड़े, अभय वाडकर, सुधाकर भोंडे, अमोल चकोले, सत्यम भिंडे, सुधाकर कोसारे, 

भास्कर कुर्वे, राजेंद्र कैकड़े, अजिंक्य गमाई, कवाडु जिवतोड़े, विशाल गुरनुले, आशीष मसराम, विक्रम कन्नाके, मयूर पदराम, पररम, मयूर पदराम, दखाने, उमेश मेश्राम, नरेश सुते, सागर सोंताके, हर्षल मडवी, अजिंक्य राउत, साहिल पारटेकी, सौरभ पोवड़े, गणेश जादे, शेषराव नागपुरे, गणेश डेरकर, सुभाष तुरंकर, सेवक जीवतोड़े, अविनाश नागपुले, विलास, हेमंत परजे, माणिक तुपे तुरंकर, भरत कुदमाते, राजकुमार नागपुरे और वानाडोंगरी व समूह ग्राम पंचायत सतगांव के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं.

समाचार 1843731943393900392
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list