Loading...

सिंधी बोली बढ़ावे का लिया संकल्प


अखिल भारतीय सिंधी समाज ने दिया संदेश

नागपुर। अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत की ओर से जरीपटका क्षेत्र में सिंधी समाज की मातृभाषा सिंधी बोली को घर घर में बोलना एवं सिंधी बोली का बच्चों व बड़ों ने बोला जाये का प्रचार प्रसार करते हुए "सिन्धी आहियूं सिन्धी गा्ल्हायूं के  60 स्लोगन के बैनर व स्टीकर लगाते हुए संदेश दिया जा रहा है। 

इस अवसर पर  सभी ने मिलकर "संकल्प लिया कि हम अपने परिवार सदस्यों से सिंधी भाषा में ही व्यवहार व बात चीत सिंधी में ही करेंगे एवं सिन्धी समाज के सभी कार्यक्रमों में सिंधी बोली में कार्यक्रम करेंगे. 

इस अवसर पर प्रमुख रुप से अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत के अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी, राष्ट्रीय सलाहकार सुंदर लाल तारवाणी, राष्ट्रीय सचिव दौलत कुंगवानी, राष्ट्रीय सचिव सतीश मीरानी, सलाहकार वाधनदास तलरेजा, महासचिव रवि चदंवानी, विदर्भ प्रवक्ता अशोक आहुजा, श्रीचंद मोहनानी, हरीश मूलचंदानी, सुखदेव भागचंदानी, भागचंद केवलरामानी, राजेश स्वामनानी आदि की उपस्थिति रही.

समाचार 7467389949640110707
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list