Loading...

अंताक्षरी के रंग परिवार के संग का हुआ आयोजन


नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उभरते सितारे, जिसके अंतर्गत नवोदित कलाकारों के लिए बहारदार विशेष कार्यक्रम 'अंताक्षरी के रंग परिवार के संग' का आयोजन किया गया। बच्चों ने अत्यंत उत्साह, आनंद के साथ अंताक्षरी को रंगारंग बना दिया। कार्यक्रम में प्रो. डॉ. शालिनी तेलरांधे अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं। इनका स्वागत संयोजिका वैशाली मदारे ने किया। 

अपने संबोधन में उन्होंने, उभरते सितारे उपक्रम की जनमानस में आवश्यकता और जागरूकता के प्रति संवेदनाओं उनकी प्रशंसा की। तत्पश्चात, अंताक्षरी के रंगारंग कार्यक्रम में कुमारी परिणीति चतुर्वेदी, जियान आहूजा, सोहिनी लूहा, श्रद्धा नायडू, आकाश मनपुखानी, आर्यन जनबंधु, चाणाक्ष चतुर्वेदी, मृणाल तेलरांधे, मीनाक्षी केसरवानी, मनीषा पाडिया, मान्या आहूजा, संदीप मलिक, सौरभ वालके आदि ने शानदार गीतों की प्रस्तुतियां दी। शर्वरी गोंडाने, ओवी जनबंधु, अंशु मेश्राम, अंतरा जनबंधु, अदिति मेश्राम ने ग्रुप डांस पेश किया। 

विजेताओं को वैशाली मदारे ने पुरस्कृत किया। नवोदित कलाकारों को सुमेध हूमने, सीमा लूहा, संध्या माहूले, अश्विन वालके, संध्या नाईक, रौनक रुंगटा, देवांशी पटनायक, डॉ. करुणा आटे, प्रो. लिपिका चक्रवर्ती, शाश्वत गजभिए, महेंद्र आगरकर ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर और नंदिनी सुदामल्ला ने सहयोग किया। आभार कृष्णा कपूर ने माना। कार्यक्रम का संचालन संयोजक युवराज चौधरी ने किया।
कला 7234189389292830473
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list