आदिवासी हलबा समाज का अनिश्चित कालीन अनसन को स्थगिती
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_57.html
नागपुर। हलबा एल्गार महामोर्चा के बॅनर तले 21-12-2021 से जगदीश खापेकर के नेतृत्व मे अनिश्चित कालीन अनसन चल रहा था। कोरोना के बढते प्रादुर्भाव को ध्यान में रखते हुए 7-01-2022 को संतोष खांडेकर सहायक पोलीस आयुक्त ने उपोषण छोडने कि विनंती की, लेकिन हलबा एल्गार महामोर्चा कोर कमेटी जिला कलेक्टर मॅडम से मुलाखात कारवाने पर अडे रहे। हलबा एलगर महामोर्चा की कोर कमेटी कि जीद पर मद्देनजर रखते हूंए, खांडेकर साहब ने कलेक्टर मॅडम से मुलाखात करवाने का आश्वासन दिया।
इसी आश्वासन के तहत 07 जनवरी को दोपहर 4-30 बजे, कलेक्टर मॅडम से मुलाखात हो पायी। कोर कमेटी ने निवेदन दिया और सकारात्मक चर्चा की। कलेक्टर मॅडम से चर्चा होने के बाद, सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा, ऐसा चर्चा मै बताया गया। कलेक्टर मॅडम की, बात पर हलबा एल्गार महामोर्चा कि कोर कमेटी ने अनसन की, तात्पूर्ती स्थागिती करणे का निर्णय लिया। संपूर्ण भारत देश मै कोरोना की बढती हूंइ, रुग्णसंख्या को देखकर, अनिश्चित कालीन अनसन तात्पुरता स्थगित कर दिया गया।
यदी भविष्य में आदिवासी हलबा समाज की समस्या का निराकरण नही हूंआ, तो फिरसे उग्र आंदोलन किया जायेगा, ऐसा हलबा एल्गार महामोर्चा के नेतृत्व, कर रहे जगदीश खापेकर ने बताया। शिष्टमंडळ में सर्वश्री,अनसनकर्ता रवि पौणिकर, रवि पराते, दुर्गेश पारखेडकर, निवेदन देते समय पुरुषोत्तम सेलूकर, दीपक देवघरे, पंकेश निमजे, लचेतन निखारे, प्रदीप पौनिकर, दीपक उमरेडकर, राजेश धापोडकर, मोरेश्वर पराते, रोशनी निखारे, संतोष खोत, प्रमोद गरोडी, योगेश पौनिकर और समाज के कार्यकर्ते उपस्थित थे।