Loading...

जरीपटका में महारक्तदान शिविर


1000 लोगों के रक्तदान का लक्ष्य

सिंधु युवा फोर्स ने रक्तदान की अपील

नागपुर। शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स, नागपुर महानगर पालिका एवं नागपुर मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा महारक्तदान का आयोजन जरीपटका स्थित संत सतरामदास धर्मशाला समाधी साहिब जरीपटका में रविवार को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। शिविर सफलतार्थ अंतिम सभा का आयोजन समाधी साहिब जरीपटका में संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में किया गया । 


संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने बताया संस्था ने जनवरी माह में 15 वर्ष पुरे कर 16 वें वर्ष मे पर्दापण किया है।  वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित शिविर का उद्घाटन पुर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते किया जाएगा। प्रमुख अतिथि के रूप में मंच पर मनपा सभापति प्रकाश भोयर, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी, पुर्व सभापति एवं नगरसेवक वीरेंद्र कुकरेजा, डाक्टर चंद्रशेखर पाखमोड़े, अधिवक्ता श्याम देवानी, पुर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रशांत वैद्य उपस्थित रहेंगे। 

आगे केवलरामानी ने बताया शिविर में मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल, डागा मेमोरियल हास्पिटल, इंदिरा गांधी शासकीय रुग्णालय एवं अन्य ब्लड बैंक रक्त संकलन हेतु उपस्थित रहेगी। इस बार संस्था के सदस्यों द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान चलाया गया है, जिसमें 3000 से अधिक रक्तदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जा चुका है। 

संस्था द्वारा आयोजित शिविरों में निरंतर रक्तदाताओं को‌ फोन पर संपर्क कर उनसे रक्तदान करने का निवेदन भी किया जा रहा है। शिविर में महिलाओं की विशेष व्यवस्था के साथ रक्तदाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था कि गयी है। अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी, पदाधिकारी एवं सदस्यों ने जनता से शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने कि मार्मिक अपील की है।

समाचार 880048611476042530
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list