नागपुर। विगत पाँच वर्षों से खामला के उत्साहित युवाओं द्वारा नागपूर से र्शिडीॅ, पंढरपूर की सायकल यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं. इस वर्ष भी साई मंदिर, वर्धा रोड से ॐ साईं राम के जयघोषों के साथ यात्रा की शुरूआत हुई.
यात्रा में सचिनभाऊ झनझाड, सौरभ कुळकर्णी, अक्षय चतुरकर, आशीष फुंडे, सचिन उईके, शुभम मनगटे, रोहन पांडे, मोहन विनायक बागडे आदि साईं भक्तों का समावेश रहा. यात्रा का उद्देश्य साई बाबा भक्ती संदेश, प्रदुषण मुक्ती, युवाओं द्वारा सायकल की जा रही अवहेलना था.