सुखधाम शीतला माता मंदिर में स्वास्थ्य शिविर
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_46.html
478 हुए लाभान्वित
नागपुर। एस एस डी सेवा मिशन, की ओर से सुखधाम, येरला, शीतला माता मंदिर झिंगाबाई टाकली में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में डॉ. राम थारवानी के नेतृत्व में 487 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी.
शिविर में सनाया अमित थारवानी के सहयोग से वैक्सीन के साथ निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी. घनश्यामदास कुकरेजा, पार्षद वीरेंद्र कुकरेजा, वाधनदास तलरेजा, अशोक केवलरामानी , भगचंदानी, विजय कुकरेजा, आशा मेडिकल, भारत एजेंसी, दर्शन थारवानी, पूजा मोरयानी समर्थ, ईशा, सीमा, नैतिका, कोमल, रिंकू, लक्ष्मी, बोरकर,
महक थदानी, प्रदिप बालानी ने सेवा कार्य मे सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. चिकित्सकों ने जांच उपरांत सलाह मरीजों को दी. शिविर में सनफ्लू, एम एम आर, रुबिला, एच बी एच आई बी, थाइराइड सहित अन्य बीमारियों की मरीजों को निःशुल्क वैक्सीन , ड्राप एवं दवाइयां दी गयी.