Loading...

द लीजेंड्स : साज इवेंट्स का सफल रहा गीतों का कार्यक्रम


मोहम्मद रफ़ी कल्चरल सभागृह कादर स्टूडियो से हुआ फेसबुक लाईव आयोजन

नागपुर। साज इवेंट्स की अशफ़ाक शेख़ इनकी संकल्पना में मोहम्मद रफ़ी साहब, मुकेश, और किशोर कुमार के गाए गीतों का कार्यक्रम 'द लीजेंड्स' इस कार्यक्रम का आयोजन फेसबुक लाईव के माध्यम से मोहम्मद रफ़ी कल्चरल सभागृह कादर स्टूडियो सी ए रोड में आयोजित किया गया। 


इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ मुंबई विदर्भ प्रांत के अध्यक्ष महेश पानसे, दैनिक 'खबरों में हमारा शहर' के संपादक तथा 'ज़ीरो माईल फाउंडेशन' के अध्यक्ष आनंद शर्मा, प्रबंधक संपादक शरद नागदेवे, महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ नागपुर के अध्यक्ष प्रदीप शेंडे तथा विशेष रूप से एम ए कादर साहब उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने गायकों को कार्यक्रम की सफल प्रस्तुती के लिए शुभकामनाएं दीं। 


कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि एक जैसे भाव प्रकट करते गीत जो रफ़ी साहब, मुकेश, और किशोर कुमार ने गाए उन्हें बड़ी सहजता के साथ अशफ़ाक शेख़, मोहम्मद आजाद, दिनेश बावनकर, सतीश वंजारी, अनुराधा पाटील, मोहम्मद युनूस, साजीद खान तथा मोहम्मद सलीम ने प्रस्तुत किए। जैसे मुकेश जी का दोस्त दोस्त ना रहा, रफ़ी साहब का मेरे दोस्त किस्सा ये क्या हो गया, और किशोर कुमार का तेरे जैसा यार कहा फ़िर वो लोरी हो प्रेमगीत हो हास्य प्रधान गीत या फ़िर दर्द भरा गीत हो ऐसे एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत इस कार्यक्रम में शामिल थे। 

कार्यक्रम में मध्यांतर में विकलांग गायक कलाकार मोहम्मद युनूस इन्हें कादर साहब के हाथों विकलांग व्हील चेयर उपहार स्वरूप प्रदान की गई, कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मोहम्मद सलीम ने किया।
कला 7983098133396398906
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list