Loading...

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भारी मतों से विजय


नागपुर। विधान परिषद की नागपुर स्थानीय निकाय संस्था सीट के लिए चुनाव के परिणाम आज सुबह घोषित किए गए. जिसमें भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भारी मतों से विजय हुए. वहीं कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मंगेश देशमुख दूसरे नंबर रहे और तीसरे उम्मीदवार छोटू भोयर को शायद उनका खुद का एकमात्र वोट मिला. विधान परिषद के चुनाव के लिए 10 दिसंबर को मतदान हुआ था. उसके बाद बचत भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियां रखी गई थीं. 

चुनाव में तीन उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले, मंगेश देशमुख और रविंद्र भोयर थे. भाजपा उम्मीदवार बावनकुले को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने भाजपा नेता रविंद्र भोयर को कांग्रेस में शामिल किया और चुनाव के पहले उम्मीदवार भी घोषित किया. लेकिन भोयर ने चुनाव में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके चलते ऐन मौके पर एक होटल में कांग्रेस के सभी नगरसेवकों की बैठक हुई. जिसमें बैठक की कमान मंत्री सुनील केदार ने संभाली थी. इस बैठक में भी निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख को कांग्रेस ने अपना समर्थन घोषित किया. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई थी, जिसका लाभ इस चुनाव में भाजपा को हुआ. 

इस चुनाव में कुल 554 मतों में से 362 मत भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले को मिले. वहीं कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मंगेश देशमुख को 186 मत मिले.विधान परिषद की दोनों सीटों के लिए 10 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. राज्य में कुल छह सीटों के लिए चुनाव हुए थे, जिनमें से चार सीटों पर निर्विरोध मतदान हुआ था. भाजपा उम्मीदवारों ने नागपुर और अकोला - वाशिम - बुलढाणा दोनों सीटों पर जीत हासिल की है. अकोला में भाजपा के वसंत खंडेलवाल जीते हैं.अकोला - बुलढाणा - वाशिम स्थानीय निकाय सीट भाजपा ने शिवसेना से छीनी है. यहां से लगातार 3 बार विजेता रहे शिवसेना के गोपीकिशन बाजोरिया को भाजपा के हाथों 109 वोटों से हार स्वीकार करनी पड़ी. वहीं नागपुर में चंद्रशेखर बावनकुले 176 मतों से जीते हैं.

जिलाधीश कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने बावनकुले की जीत पर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाईं. वहीं भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बावनकुले का जोरदार स्वागत किया. वहीं जीत का संदेश पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को मिलते ही फडणवीस भी वहां पर पहुंचे और बावनकुले का अभिनंदन किया. इस दौरान फडणवीस ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में बावनकुले को बड़ी जीत मिली है. यह उनके कार्य और भाजपा पर लोगों का ज्यादा विश्वास होने से बावनकुले भारी मतों से जीते हैं. महाविकास आघाड़ी को भारी झटका लगा है. इससे स्पष्ट होता है कि महाविकास आघाड़ी के प्रति लोगों का प्यार कम हुआ है और भाजपा के प्रति विश्वास ज्यादा बढ़ा है.

समाचार 2614908847643874982
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list