राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डॉ. आनंद यादव सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2021/12/blog-post_55.html
नागपुर। सिंहगड, सोलापुर में आयोजित 22 वीं राष्ट्रीय सीकई मार्शल आर्ट्स इस प्रतियोगिता में डॉ.आनंद बाबूलाल यादव ने 27 वर्ष आयु वर्ग में "खवनके सिकई काटा" में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल परिवार बल्कि नगर का भी नाम रोशन किया.
डॉ.आनंद बाबूलाल यादव का सत्कार सिकई एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के मास्टर रविंद्र गायकी ने रजत क्लीनिक के निदेशक डॉ. रजत राजू ढोले की प्रमुख उपस्थिति में किया.
डॉ आनंद बाबूलाल यादव ने अपनी सफलता का श्रेय रानी यादव, बाबूलाल सोनई यादव, रामभरोसे यादव, रामप्रकाश यादव, अरविंद यादव को दिया. डॉ. अनिल खोब्रागडे, गणेश पाटिल, बंडू, दिनेश राऊत, अमित गुप्ता, विनोद तरारे की मौजूदगी रही.