सिंधी समाज के लोगों को मिलेंगे मालकी हक्क के पट्टे : पालकमंत्री डॉ. नितिन राऊत
https://www.zeromilepress.com/2021/12/blog-post_10.html
नागपुर। आज सिंधी समाज का शिष्टमंडल पूर्व नगरसेवक वेदप्रकाश आर्य और सुरेश जगयासी के नेतृत्व में पालकमंत्री डॉ. नितिन राऊत से सिंधी समाज के विस्थापित लोगों को मालकी हक्क के पट्टे मिलने के लिए मिला।
पूर्व नगरसेवक वेदप्रकाश आर्य ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को भारत के दो टुकड़े हो गए थे जिसके कारण भारत और पाकिस्तान दो अलग देश बन गए थे। उस समय सिंधी समाज के अधिकांश लोग सिंध प्रांत में रहते थे परंतु सिंध प्रांत पाकिस्तान में चला गया था। उसके कारण जितने भी हिन्दू सिंधी थे उन्होंने स्वाभिमान से रहने के लिए सम्पूर्ण संपत्ति पाकिस्तान में छोड़कर भारत मे आकर बस गये थे।
उस परिस्थिति में भारत सरकार ने सिंधी समाज को रहने के लिए लीज पर जमीन दी थी। आज भारत को आजाद हुए करीब 75 वर्ष बीत चुके है परंतु सिंधी समाज जो करोड़ों रुपयों की सम्पत्ति पाकिस्तान में छोड़कर बेघर हो गए थे।
उस संपत्ति का क्लेम (मुआवजा) आज तक सिंधी समाज को नहीं मिला है। इसलिए सिंधी समाज को जो जमीन लीज पर दी गई है उस जमीन पर रहने वालों को मालकी हक्क पट्टे दिए जाएं।
पालक मंत्री डॉ नितिन राऊत ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि उनके सिंधी समाज के लोगों से पारिवारिक और पुराने सम्बन्ध है वे सिंधी समाज की पीड़ा और परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते है। वे सिंधी समाज के लोगों को जल्द से जल्द मालकी हक्क के पट्टे दिलवाएंगे और जरीपटका, मेकोसाबाग, खामला में एक कैम्प का भी आयोजन करवा देंगे।
इस शिष्टमंडल में दयाल चांदवानी, जीतु केवलरामाणी, जगदीश खुशालानी, ठाकुर जगयासी, राजू सावलानी, किशन बालानी, दिलिप हेमराजानी, दिलिप सावलानी, ठाकुर जेठवानी, दौलत कुंगवानी, तरुण रामदासानी, रूपचन्द मोटवानी, बाबू हीरा, त्रिलोक कटारिया, डब्बू सचदेव, नरेश गोधानी, सुरेश कृपलानी,
राजा चेलानी, प्रकाश मंदियानी, देवीदास संगतानी, कुमार लाड़वानी, रवीं परियानी, सोनु केवलरामानी, राजेश बालानी, सुंदर बुधवानी, मुरली वासवानी, नरेश दुलवानी, प्रकाश हेमराजानी, हरीश हेमराजानी, अशोक वाधवानी, राजू धनवानी, थांवर लालवानी, अमर दरयानी, नरेश भोजवानी, नरेश लहरवानी आदि बड़ी संख्या में सिंधी समाज के नागरिक उपस्थित थे।