राज्यपाल अनुसुइया उईके समाज कार्य जीवन गौरव सम्मान से विभूषित
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_78.html
छत्तीसगढ़ में भी समाज कार्य शिक्षा बड़े पैमाने पर शुरू करें : राज्यपाल अनुसुइया उईके
नागपुर। महाराष्ट्र सोशल वर्क एजुकेटर्स, मैनेजमेंट एंड स्टाफ फोरम तथा रोटेले ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके जी के नागपुर आगमन पर उन्हे "समाज कार्य जीवन गौरव सम्मान" से विभूषित किया गया।
फोरम के अध्यक्ष डॉ.चंदनसिंह रोटेले एवं टी सिरीज कंपनी के साथ देश के संगीत जगत में नया आयाम लिख रहे संतरानगरी नागपुर के युवा होनहार संगीतकार केदारसिंह रोटेले 'केडरॉक' ने सम्मान पत्र, शाल,पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हे सम्मान से विभूषित किया।
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके जी ने अपने सम्मान के लिए डॉ.चंदनसिंह रोटेले, "केडरॉक" केदारसिंह रोटेले तथा फोरम व रोटेले ग्रुप का आभार माना। उन्होंने समाज कार्य शिक्षा क्षेत्र में रोटेले ग्रुप के योगदान को मील का पत्थर बताया।
उन्होंने छत्तीसगढ़ में समाज कार्य के माध्यम से सेवा कार्य,मानव कल्याण व विकास हेतु समाज कार्य शिक्षा को छत्तीसगढ़ में भी बड़े पैमाने पर शुरू करने का निवेदन किया। उन्होंने केदारसिंह रोटेले की संगीत की अद्धभुत उपलब्धियों पर उन्हे बधाई दी। इस दौरान प्रा.अमोल सिंह रोटेले, प्रतीक बड़गे, हर्ष यादव उपस्थित थे।